• अवैध शराब के निर्माण के धंधे पर आबकारी विभाग की टीम ने बोला धावा
• 152 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 200 किलोग्राम लहन को किया नष्ट
• अवैध शराब के संगठित गिरोह के नेटवर्क को तोडऩे के लिए बनाई रणनीति
उदय भूमि
रामपुर। 21वीं सदी में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम महिलाएं मिला रही हैं। देहात क्षेत्र में होने वाले कच्ची शराब के अवैध गोरखधंधे में भी महिलाओं की धमक दिखाई दे रही हैं। अवैध शराब के धंधे में शामिल संगठित गिरोह के नेटवर्क को तोडऩे के लिए आबकारी विभाग की टीमें पिछले काफी वर्षों से लगातार कार्रवाई कर रही है। मगर अभी तक यह धंधा कम होना तो दूर बढ़ता हुआ ही नजर आया है। कहते है ना समय बदलने में देर नहीं लगती, यह लाइन इन दिनों रामपुर में साबित होती नजर आ रही है। हाल ही में आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने रामपुर जिले की कमान संभाली है। इससे पूर्व वह गाजियाबाद में आबकारी निरीक्षक की कमान संभाल रहे थे। रामपुर जिले की कमान संभालने के बाद पहले दिन ही आबकारी निरीक्षकों के साथ बैठक पहले शराब तस्करों की सूची मांगी और उसके बाद राजस्व में बढ़ोत्तरी के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।
जिले की कमान संभालने के बाद से ही शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार कर कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। आबकारी अधिकारी ने चार्ज संभालने के बाद से ही अपनी कार्रवाई में तेजी लानी शुरु कर दी। आबकारी अधिकारी द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से अब कच्ची शराब के अवैध धंधे में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में कच्ची शराब का धंधा बड़े पैमाने पर किया जाता है। वैसे तो कच्ची शराब का काम जिले की सभी तहसीलों और थाना क्षेत्रों में किया जा रहा है, लेकिन उत्तराखंड की सीमा से लगे बिलासपुर, मिलक खानम, स्वार आदि इलाकों में यह धंधा सबसे अधिक होता है। दरअसल, यह पूरा इलाका जंगलों से घिरा है। पीपली के जंगल और नदी-नालों के आसपास भट्टी लगाकर लोग कच्ची शराब का निर्माण करते है। आबकारी या पुलिस कभी वहां छापा मारती है तो वे नदी-नाले कूदकर भाग जाते हैं। पुलिस को सिर्फ सामान ही हाथ लगता है। इसके अलावा गांवों में भी चोरी से घरों में कच्ची शराब बनाई जा रही है।
मगर कच्ची शराब के अवैध धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी अधिकारी ने अपनी कार्रवाई से साबित कर दिया है कि जिले में अवैध शराब का कोई भी धंधा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध शराब का धंधा छोड़ो या फिर जिला छोड़ा, तभी आबकारी विभाग की कार्रवाई से बचना संभव है, नहीं तो बिना देरी किए उन्हें उनकी सही जगह पहुंचा दिया जाएगा। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार का खुलासा किया है। जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 की टीम द्वारा बिलासपुर द्वारा क्षेत्र में स्थित अवैध/कच्ची शराब के निर्माण एवं बिक्री से सम्बंधित संदिग्ध स्थलों टेमरा, चांदपुर, खानपुर, प्रीति कालोनी, ईसानगर में दबिश दी गई।
दबिश के दौरान झाडिय़ों के बीच मं छिपाकर रखी कच्ची शराब से भरे ड्रमों को जब्त करते हुए लहन और शराब भट्टी को नष्ट किया गया। इस दौरान टीम को करीब 200 किलोग्राम लहन और 152 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत दो मुकदमें दर्ज किए गए। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। अभियान के तहत देहात क्षेत्र के लोगों को पम्पलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों में जितनी अवैध शराब के खिलाफ जागरूकता बढ़ेगी, उतना कार्रवाई में आबकारी विभाग को सहयोग मिलेगा। आबकारी विभाग की टीम को कार्रवाई के साथ जागरुकता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए है।
अवैध शराब और ओवर रेटिंग रोकने के लिए दुकानों पर छापेमारी
लाइसेंसी दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम संयुक्त टीम द्वारा देशी, विदेशी मदिरा, बीयर की दुकानों पर छापेमारी की गई। साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेजिंग कराया गया। जिससे दुकानों पर होने वाली ओवर रेटिंग को रोका जा सकें। शराब विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए है कि बिना पॉश मशीन स्कैन के शराब की एक भी बोतल बिकी तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। दुकान पर आने वाले ग्राहकों से अधिक से अधिक ऑनलाइन पेमेंट लिया जाए। इसके अलावा टीम द्वारा दुकानों के आसपास खुली कैंटीन और ढाबों की भी चेकिंग की गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि बिना लाइसेंस के शराब पिलाने और बाहरी राज्यों की शराब मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||