नई दिल्ली/चेन्नई. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का माहौल बनने से भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. तटवर्ती प्रदेशों के साथ ही इसका असर अन्य राज्यों में भी देखा ज सकता है. मौसम विज्ञानियों ने बंगाल की खाड़ी में हलचल बढ़ने से तमिलनाडु और पुडुचेरी पर व्यापक असर पड़ने की संभावना जताई है. यहां सामान्य से तेज और बहुत तेज बारिश होने के आसार हैं. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बे ऑफ बंगाल में उठा साइक्लोनिक स्टॉर्म तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से शनिवार को टकरा सकता है. इसके प्रभाव से इन राज्यों के कुछ क्षेत्रों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है.
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान शनिवार (30 नवंबर 2024) को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकराएगा. इसके प्रभाव से इन प्रदेशों के तटवर्ती इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. प्रभावित इलाकों में आवश्यक वस्तुओं के साथ ही जरूरी सामान की आपूर्ति भी गड़बड़ा सकती है. इसे देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तूफान पहले उत्तरी तमिलनाडु के तट से टकराएगा. मौसम विज्ञानियों का कहन है कि रविवार तक प्रभावित इलाकों में बारिश होती रहेगी. मौसमी हालात को देखते हुए क्षेत्री मौसम विज्ञान केंद्र को अलर्ट जारी करना पड़ा है, ताकि आमलोगों के साथ ही प्रशासन भी सतर्क और अलर्ट रहे.
रेड अलर्ट डाउनग्रेड
बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान की तीव्रता में पहले के मुकाबले कमी आने की वजह से क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने रेड अलर्ट को डाउनग्रेड कर उसे येलो और ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान की वजह से कुड्डलूर, मैलादुथुरई, तिरुवरुर, नागापट्टिनम अैर करईकल में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. गुरुवार को भी इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग का कहना है कि वेदर सिस्टम में बदलाव की वजह से बंगाल की खाड़ी में उठे हलचल के चक्रवाती तूफान में बदलने की रफ्तार धीमी पड़ गई है.
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 18:02 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||