Image Slider

मुंबई. डिज्नी की मच अवेटड एनिमेनशन फिल्म ‘मोआना 2’ इस वीकेंड 29 नवंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस इंटरनेशल फिल्म में औली क्रावल्हो ने मोआना और ‘द रॉक’ के नाम से फेम ड्वेन जॉनसन ने माउई की आवाज दी है. लेकिन हिंदी वर्जन में किसी एक्टर और एक्ट्रेस ने इसकी आवाज दी है? इसके बारे में ‘मोआना 2’ के जनरल टेक्निकल डायरेक्टर नॉर्मन जोसेफ ने बताया है. नॉर्मन ने न्यूज18 शोशा से बात की और बताया कि उनके पास बहुत कलाकारों के ऑप्शन थे. लेकिन वरुण धवन और आलिया भट्ट इंटरेस्टिंग लगे.

नॉर्मन जोसेफ का कहना है कि मोआना और माउई की आवाज के लिए कलाकारों की उम्र काफी मायने रखती है. उन्होंने कहा, “चरित्रों की उम्र निश्चित रूप से विचार करने का एक रीजन होगा. मोआना और माउई यंग है. लेकिन ईमानदारी से, मैं किसी खास नाम को नहीं ले सकता क्योंकि बहुत सारे बेहतरीन विकल्प हैं.”

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह आलिया भट्ट को मोआना और वरुण धवन को माउई के रूप में देख सकते हैं, जैसा कि हमारा सुझाव है, तो नॉर्मन ने एक्साइटमेंट सहमति जताई. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हां, यह एक अच्छा ऑप्शन होगा.” बता दें, मेकर्स राजकुमार राव-सुहाना, रणदीप हुड्डा-आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना-जाह्नवी कपूर, आर माधवन-शरवरी वाघ और जॉन अब्राहम-सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकारों पर भी विचार कर रहे थे.

‘मोआना 2’ पहली फिल्म के रिलीज़ होने के 8 साल बाद सिनेमाघरों में आ रही है. उनसे पूछा गया कि क्या पिछली फिल्म से बेहतर फिल्म देने का प्रेशर था, नॉर्मन ने इनकार किया. उन्होंने कहा, “जब हम अपनी फिल्मों पर काम करते हैं, तो हम हमेशा सबसे अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश करते हैं. यह बाहरी ताकतों से आने वाला दबाव नहीं है, जैसे कि ‘ओह, ‘मोआना’ ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया, हमें ‘मोआना 2′ को और बेहतर बनाने की जरूरत है.’ नहीं, हम इस तरह से काम नहीं करते हैं.”

नॉर्मन जोसेफ ने आगे कहा “हम जिस भी फिल्म पर काम करते हैं, हम अपना बेस्ट परफॉर्म करने की कोशिश करते हैं, जितना हम कर सकते हैं. हम इसे सबसे अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश करते हैं, जिस पर हमें गर्व हो. चाहे वह ‘मोआना 1’ हो या ‘मोआना 2’, इसमें कोई अंतर नहीं है.”

Tags: Alia Bhatt, Varun Dhawan

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||