Image Slider

नई दिल्ली: संसद का सत्र सरकार के कामकाज का होता है. संसद सत्र में कानून बनते हैं, उस पर बातें होती हैं और भविष्य की नीतियां तय होती हैं. संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. अब तक का सत्र अनप्रोडक्टिव ही रहा है. विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज जरा भी नहीं हो पाया है. मणिपुर और संभल जैसे मुद्दों पर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. आज भी संसद की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित हो गई. हालांकि, कुछ देर में ही राज्यसभा में एक अलग नजारा दिखा. राज्यसभा में एक मसले पर विपक्ष बहस की मांग कर रहा था, जिस पर राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने प्रमोद तिवारी को एक सलाह दे डाली.

दरअसल, राज्यसभा में गुरुवार को 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी अपनी सीट से उठे और एक खास मुद्दे पर बहस की मांग करने लगे. प्रमोद तिवारी ने चेयरमैन की ओर इशारा करते हुए कहा कि सर आपके (चेयर) बिना तो पत्ता भी नहीं हिल सकता है. इस पर ही चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोका और कहा कि यह बात आप जयराम रमेश जी को भी बताइए. वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. बिना चेयरमैन की सहमति के नहीं होता है. मैं भी वह सहमति देने के लिए तत्पर हूं. मगर कुछ नियम हैं.

सभापति और प्रमोद तिवारी में क्या बातचीत
इसके बाद फिर प्रमोद तिवारी ने कहा कि सर, इसके लिए ही मैं खड़ा हुआ हूं और मुझे उम्मीद है कि आप मुझे ये परमिशन दे देंगे. इस पर चेयरमैन जगदीप धनखड़ रूल बूक पलटने लगे और नियम बताने लगे. इस दौरान संसद में ठहाके भी लगे. जब यह बातचीत हो रही थी, तब विपक्ष हंगामा कर रहा था. विपक्ष ने इस दौरान हंगामा इतना जोरदार किया कि राज्यसभा की कार्यवाही फिर से स्थगित कर दी गई. चेयरमैन ने 12 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.

संसद का कामकाज लगातार बाधित
दरअसल, संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था. अभी तक राज्यसभा और लोकसभा कामकाज बाधित ही रहा है. विपक्ष लगातार हंगामा मचा रहा है. इसके चलते दोनों सदनों को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया था. मणिपुर अशांति और संभल हिंसा सहित कई मुद्दों पर सांसदों ने हंगामा किया. 75वें संविधान दिवस को दूसरे दिन संसद में कामकाज नहीं हुआ था. तीसरे दिन यानी बुधवार को भी दोनों सदन एक घंटे के अंदर ही स्थगित कर दिए गए. आज भी कुछ ऐसे ही आसार दिख रहे हैं.

Tags: Jagdeep Dhankhar, Parliament news, Parliament session, Parliament Winter Session

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||