नई दिल्ली. जानी मानी एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ इन दिनों बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं. उन्होंने इक्का दुक्का फिल्में की हैं. आज एक्ट्रेस अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ ने 2020 में जवानी जानेमन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
अपने करियर की पहली फिल्म में ही सैफ अली खान और तब्बू के साथ काम कर अलाया ने सभी का दिल जीत लिया था.अपनी पहली हिंदी फिल्म के बाद, अभिनेत्री ने कार्तिक आर्यन के साथ फ्रेडी में काम किया था. अलाया एफ की रगो में एक्टिंग का खून पहले से ही दौड़ता है. पूजा बेदी के नाना कबीर बेदी भी मझे हुए कलाकार हैं. जाहिर है इस स्टार किड पर लोगों की काफी उम्मीदे हैं.
मां ने आमिर खान संग दी थी हिट फिल्म
अलाया की मां पूजा बेदी ने 80 के दशक एक बोल्ड एक्ट्रेस के रुप में पहचान बनाई थी. पूजा बेदी ने आमिर खान के साथ फिल्म ‘जो जीता वो सिकंदर में’ काम किया था. आमिर के साथ उनकी पहली फिल्म थी. इस फिल्म में दोनों को एक छोटा सा किसिंग सीन भी था, जो काफी चर्चा में रहा था. इस फिल्म ने लोगों को दीवाना बना दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस किया था.
खुद को स्टार किड नहीं मानती अलाया
अलाया के नाना और मां इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार रहे हैं. अपने एक पुराने इंटरव्यू में अलाया एफ ने कहा था कि वह उन स्टार किड्स में नहीं आती जो डंब हैं. एक्ट्रेस ने कहा उनकी मां पूजा उनके जन्म से पहले ही एक्टिंग छोड़ चुकी थीं. द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद को पूरी तरह से अलग बताया था. उनका कहना था कि वह ‘नेपो बेबी’ में नहीं आती. न ही वह खुद को स्टारकिड मानती हैं. मैं अपनी पहचान खुद बनाना चाहती हूं.’
बता दें कि अलाया एफ आज याी 28 नवंबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने गोवा में निजी विला में अपने करीबी दोस्तों के साथ खास दिन मनाने की प्लानिंग की है. एक्ट्रेस के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि अलाया ने गोवा में अपने करीबी दोस्तों और मां के साथ जन्मदिन मना रही हैं. पिछली बार वह अली अब्बास जफर की एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आई थीं. फिल्म में अलाया के साथ लीड रोल में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और मानुषी छिल्लर थे.
Tags: Aamir khan, Alaya F, Pooja Bedi
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 11:20 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||