Image Slider

• यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना में 34,180 आवेदन जमा
• योजना में 30 नवंबर तक आवेदन और ड्रॉ 27 दिसंबर को होगा

उदय भूमि
ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बनाने के लिए लोग आगे आ रहे हैं। यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में अब तक 34 हजार से अधिक लोगों ने फार्म भर दिया है। 30 नवंबर तक इसमें आवेदन किया जा सकता है। अधिकारियों को उम्मीद है कि यह संख्या अभी और बढ़ेगी।

यमुना प्राधिकरण ने गत 31 अक्टूबर को आवासीय भूखंड की योजना निकाली थी। इस योजना में 451 प्लॉट हैं। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। ड्रॉ 27 दिसंबर को होगा। प्लॉट खरीदने के लिए अभी तक 62,865 लोगों ने फार्म खरीदे हैं। जबकि 34,180 लोगों ने रजिस्ट्रेशन फीस के साथ फॉर्म जमा कर दिए हैं। इस योजना में 120 वर्ग मीटर, 162, 200, 250 और 260 वर्ग मीटर के भूखंड हैं। प्राधिकरण की योजना में 120 वर्ग मीटर के 100 प्लॉट हैं। इसके लिए 12,702 लोगों ने फार्म खरीदे हैं। इसमें से 6,987 लोगों ने रजिस्ट्रेशन फीस के साथ फार्म जमा कर दिए हैं।

प्राधिकरण की योजना में 162 वर्ग मीटर के 169 प्लॉट हैं। इन 169 प्लॉट् के लिए 18,963 लोगों ने फार्म खरीदे हैं और 10,774 आवेदन रजिस्ट्रेशन फीस के साथ जमा हो गए हैं। योजना में 200 वर्ग मीटर के 172 प्लॉट हैं। इनके लिए 26,321 लोगों ने फार्म खरीदे हैं और 15,347 फीस के साथ जमा कर दिए गए हैं।

यीडा की इस योजना में 250 वर्ग मीटर के छह प्लॉट हैं। इन 6 प्लॉट को खरीदने के लिए 1,070 लोगों ने फार्म खरीदे हैं। इनमें से 625 लोगों ने फीस के साथ फार्म भी जमा कर दिया है। जबकि 260 वर्ग मीटर के 4 प्लॉट हैं। इसके लिए 810 लोगों ने फार्म खरीदे हैं। अब तक 447 लोगों ने फीस के साथ जमा भी कर दिए है। अधिकारियों को उम्मीद है कि आवेदन करने वालों की संख्या में और इजाफा होगा।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||