संभल जा रहे सांसदों को पुलिस ने रोका
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संभल जा रहे केरल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी के राज्यसभा सांसद पीवी अब्दुल बहाव, हैरिस बीरन, सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, नवास गनी और एकेए अब्दुल समद के काफिले को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने छिजारसी टोल प्लाजा पर रोक लिया। अधिकारियों ने नेताओं को संभल जाने से रोकते हुए समझा-बुझाकर वापस भेजा। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि राहुल गांधी के जाने की सूचना पर पूरे दिन पुलिस अलर्ट रही।
बुधवार को राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना के चलते सुबह से ही एसडीएम लवी त्रिपाठी और सीओ अनीता चौहान पुलिस फोर्स के साथ टोल प्लाजा पर तैनात थी। राहुल गांधी तो नहीं पहुंचे, लेकिन दोपहर को केरल के सांसदों के काफिले को टोल प्लाजा पर पहुंचते ही पुलिस ने रोक लिया। केरल नेता संभल जाने की जिद पर अड़े थे, लेकिन अधिकारियों ने उनके वहां पहुंचने से माहौल खराब होने का हवाला देते हुए नहीं जाने को कहा। आधे घंटे की रस्सा-कसी के बाद अधिकारी उन्हें वापस भेजने में सफल रहे। वहीं, राहुल गांधी और प्रियंका के आने की संभावना के चलते अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ टोल प्लाजा पर डेरा डाले हैं।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||