अंबाला. कहते हैं कि जब बच्चे ऊंचाइयों को छूते हैं, तो सबसे ज्यादा खुशी उनके मां-बाप को होती है. वही, बच्चों को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए मां-बाप दिन-रात मेहनत करते हैं. ऐसी ही एक कहानी अंबाला के गुर जपनीत सिंह की है.हाल ही में आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन हुआ था, जिसमें विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों द्वारा खरीदा गया. खास बात यह है कि अंबाला के वैभव अरोड़ा के बाद अब अंबाला के रहने वाले गुर जपनीत सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम द्वारा 2 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा गया है. इसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है और घर पर लोग बधाई देने के लिए आ रहे हैं.
गुर जपनीत सिंह के माता-पिता की मेहनत और संघर्ष
गुर जपनीत सिंह के पिता पेशे से एक फोटोग्राफर हैं और उनकी माता अपना खुद का बुटीक चलाती हैं. उनके माता-पिता का कहना है कि उनकी इस सफल यात्रा में बहुत सी कठिनाइयों के बाद अब यह सफलता उनके हाथ लगी है. लोकल 18 को ज्यादा जानकारी देते हुए गुर जपनीत सिंह के माता-पिता ने बताया कि शुरू से ही गुर जपनीत को क्रिकेट का बहुत शौक था और अंबाला में कोई स्कोप न मिलने के कारण वह कॉलेज छोड़कर चेन्नई क्रिकेट प्रशिक्षण लेने के लिए चले गए थे.
चेन्नई में प्रशिक्षण और सफलता का सफर
उन्होंने बताया कि चेन्नई स्थित एकेडमी में ट्रायल देकर वह भर्ती हो गए थे और उसके बाद उन्होंने कई मैच खेले और आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. इससे न सिर्फ उनके माता-पिता को, बल्कि पूरे अंबाला को उन पर गर्व करने का मौका मिला है.
धोनी के फैन और भविष्य की उम्मीदें
गुर जपनीत सिंह के पिता ने कहा कि वह पेशे से फोटोग्राफर हैं और उनकी माता अपना बुटीक चलाती हैं. दोनों ही महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं, और इस सिलेक्शन के बाद अब वह गुर जपनीत को ब्लू जर्सी में देखना चाहते हैं.
Edited by Anuj Singh
Tags: Ambala news, Haryana news, IPL, Latest hindi news, Local18, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 14:32 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||