- Hindi News
- Career
- Apply For 275 Posts Of 10th Pass Constable In BSF, UPSC Has Released 1930 Vacancies For Nursing Officer
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात BSF और UPSC में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे बाल विवाह मुख्त भारत अभियान के बारे में और टॉप स्टोरी में बात दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन, BPSC रिजल्ट और वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम के बारे में।
करेंट अफेयर्स
1. बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान
बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान आज चक्रवात में बदल गया है। अगले दो दिन यह तमिलनाडु की तरफ बढ़ेगा। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 75-80 kmph की स्पीड से हवाएं चलेंगी। इसके चलते चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, कुड्डालोर, नागापटि्टनम में लगातार बारिश जारी है।
‘फेंगल’ एक अरबी शब्द है, जो भाषाई परंपरा और सांस्कृतिक पहचान का मिश्रण है। यह शब्द वर्ल्ड मीटियोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन (WMO) और संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (UNESCAP) के नामकरण पैनल में क्षेत्रीय विविधता को दर्शाता है।
इस तूफान का नाम ‘फेंगल’ सऊदी अरब की तरफ से प्रस्तावित किया गया है।
2. केंद्र सरकार ने ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की
केंद्र सरकार ने 27 नवंबर को नई दिल्ली में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का मकसद देश को बाल विवाह मुक्त राष्ट्र बनाना है। कार्यक्रम के दौरान अन्नपूर्णा देवी ने बाल विवाह मुक्त भारत पोर्टल का भी अनावरण किया। इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को जागरूकता बढ़ाने, बाल विवाह को रोकने और बाल विवाह की घटनाओं को दर्ज कराने के अभियान के लिए डेवलप किया गया है। यह राष्ट्रीय अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 जनवरी, 2015 को शुरू की गई प्रमुख योजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की सफलता से प्रेरित है।
महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अभियान की शुरुआत कर कहा कि सरकार ने 130 जिलों की पहचान की है, जहां इस अभियान को मुख्य तौर पर चलाया जाएगा।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. BSF ने 10वीं पास के लिए 275 पदों पर निकाली भर्ती
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 275 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 1 दिसंबर से की जा रही है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- 10वीं पास।
- खेल से संबंधित कोई मान्यता प्राप्त स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन भी होना चाहिए।
आयु सीमा :
- 18 – 23 वर्ष
- आयु की गिनती 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।
- आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग होगी।
- फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जाम
2. UPSC नर्सिंग ऑफिसर के 1930 पदों पर भर्ती
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
डिप्लोमा बी.एससी,(ऑनर्स)नर्सिंग/बी.एससी. नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग होना चाहिए।
एज लिमिट :
30 – 40 साल
सैलरी :
पे मैट्रिक्स लेवल – 7 के अनुसार
फीस :
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 25 रुपए
- एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी : नि:शुल्क
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन को केंद्र की मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यूनियन कैबिनेट ने सोमवार, 25 नवंबर को ‘वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’ (ONOS) स्कीम को मंजूरी दे दी। इस स्कीम के बाद देश के शोधकर्ताओं को रिसर्च पेपर के लिए भटकने की जरूरत नहीं होगी। ये रिसर्च पेपर एक ही जगह ई- जर्नल्स में मिल जाएंगे।
इस स्कीम के बाद केंद्र और राज्य सरकार की मदद से चलाए जा रहे सभी हायर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स, टीचर्स और शोधकर्ताओं तक 13 हजार से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट्स के ई-जर्नल्स तक पहुंच सकेंगे।
2. 28 नवंबर से दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन शुरू
28 नवंबर से दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, KG और पहली क्लास के लिए एडमिशन का प्रोसेस शुरू हो रहा है। इसमें 25% सीट्स EWS यानी इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन और डिसएबल बच्चों के लिए रिजर्व हैं। नर्सरी मे दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 3 साल, KG के लिए 4 साल और पहली क्लास के लिए 5 साल होनी चाहिए। निवास के प्रूफ के लिए पेरेंट्स राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, वोटर ID कार्ड, बिजली का बिल या आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. BPSC 69वीं भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी
बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने मंगलवार को 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 470 कैंडिडेट्स सफल हुए है। हालांकि पदों की संख्या 475 है। इस एग्जाम में सीतामढ़ी के रहने वाले उज्ज्वल कुमार उपकर पहले स्थान पर आए हैं। इनके पिता गांव में कोचिंग सेंटर चलाते हैं और मां आंगनवाड़ी सेविका है। उनका चयन बिहार पुलिस में DSP के पद के लिए हुआ है। टॉप-10 में एक मात्र महिला कैंडिडेट क्रांति कुमारी है जिन्हें छठी रैंक हासिल हुई है। उनका चयन रेवन्यू ऑफिसर के पद पर हुआ है।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||