Image Slider

नोएडा: यूपी सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट न्यू नोएडा को योगी सरकार से मंजूरी मिल चुकी है. अब दादरी और बुलंदशहर के 84 गांवों की जमीन पर बनने वाला यह शहर देश के सबसे आधुनिक और स्मार्ट शहरों में से एक होगा. यह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की खामियों को दूर करते हुए भविष्य के भारत का प्रतिनिधित्व करेगा.

न्यू नोएडा का विकास चार चरणों में 2041 तक पूरा किया जाएगा
पहला चरण (2027): 3,165 हेक्टेयर भूमि का विकास
दूसरा चरण (2032): 3,798 हेक्टेयर भूमि
तीसरा चरण (2037): 5,908 हेक्टेयर भूमि
अंतिम चरण (2041): 8,230 हेक्टेयर भूमि
यह परियोजना गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर क्षेत्रों के विकास में एक नया मील का पत्थर साबित होगी.

स्मार्ट और डिजिटल ट्रैफिक व्यवस्था
नोएडा प्राधिकरण और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA) के तैयार मास्टर प्लान में यातायात प्रबंधन को प्राथमिकता दी गई है. इंटीग्रेटेड सर्विलांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ISTMS) लागू किया जाएगा. स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल, रियल-टाइम ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट जैसी सुविधाएं शामिल होंगी.
कैमरों की मदद से न केवल यातायात बल्कि असामाजिक गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जाएगी.
विदेशी शहरों की तर्ज पर होगा निर्माण नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम का कहना है कि न्यू नोएडा को विदेशों के आधुनिक शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.

पर्यावरण-अनुकूल इमारतें और सोलर पैनल से संचालित संरचनाएं बनाई जाएंगी.
ग्रीनरी और ग्रीन स्पेस को प्राथमिकता दी जाएगी. हर वर्ग के लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं, जिससे शहरी जीवन और सरल व प्रभावशाली बने.

नई सुविधाएं और योजनाएं
न्यू नोएडा को स्मार्ट सिटी की परिभाषा में ढालते हुए कई अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगीरियल-टाइम मॉनिटरिंग
क्राउड और सुरक्षा प्रबंधन
पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान हेतु नई तकनीकों का उपयोग
भविष्य का शहरी मॉडल
न्यू नोएडा न केवल एक स्मार्ट शहर होगा, बल्कि भारत के शहरी विकास का आदर्श मॉडल भी बनेगा.लाखों रोजगार के अवसर प्रदान करेगा.
क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में योगदान देगा.
भारत को वैश्विक शहरीकरण के स्तर पर नई ऊंचाई तक पहुंचाएगा.
यह प्रोजेक्ट आने वाले वर्षों में भारत के अन्य शहरों के लिए प्रेरणा का स्रोत साबित होगा.

Tags: Greater noida news, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||