Image Slider

UP के संभल में हिंसा का बुधवार को चौथा दिन है। योगी सरकार हिंसा में शामिल पत्थरबाजों से वसूली करेगी। जिन-जिन लोगों के नाम सामने आए हैं। उनके पोस्टर क्षेत्र में लगाए जाएंगे। इसके लिए पुलिस महकमे और गृह विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सरकार के एक सीनियर

.

ADG रमित शर्मा समेत सीनियर अफसर भी संभल में कैंप किए हुए हैं। रमित ने कहा कि हिंसा के दौरान के CCTV चेक किए जा रहे हैं। जिनके भी हाथ में पत्थर थे, वह बख्शे नहीं जाएंगे। डीएम ने शहर में खुले में पेट्रोल की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के आदेश दिए हैं।

इधर, मंगलवार को ही जमीअत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद महमूद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को एक लेटर लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि मस्जिदों के सर्वे के नाम पर की जा रही गतिविधियां लोगों के विश्वास को कमजोर कर रही हैं। बाबरी मस्जिद जैसी त्रासदी दोबारा न हो। मदनी ने सीजेआई से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

हिंसा के दौरान संभल सीओ अनुज चौधरी के पैर में गोली लगी थी। उन पर फायरिंग करने का आरोप है। वे पहलवान रहे हैं। उन्हें अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है। सीओ अनुज चौधरी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे कह रहे है कि- हमें आत्मरक्षा का अधिकार है। हम मरने के लिए पुलिस में भर्ती नहीं हो रहे। एक पढ़े लिखे आदमी को इस तरह एक जाहिल मार देंगे क्या?

संभल में इंटरनेट लगातार चौथे दिन बंद है। हिंसा प्रभावित इलाके में हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं। बाकी शहर में मार्केट खुलना शुरू हो गया है। संभल पुलिस ने भी देर शाम 2 नए वीडियो जारी किए। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी सीसीटीवी को तोड़ रहे हैं, ताकि उनका चेहरा कैमरे में न आ सके।

24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी।

संभल हिंसा से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||