महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के ऐतिहासिक नतीजों ने बीजेपी को जोश से भर दिया है. लोकसभा चुनावों मे मिले झटके को हरियाणा चुनावों मे मिली अभूतपूर्व जीत ने भुला दिया था. हरियाणा की जीत के साइलेंट हीरो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहे थे. महाराष्ट्र की जीत ने उनकी खुशी दोगुनी कर दी है.
महाराष्ट्र की जीत के बाद प्रधान ने X पर अपने पोस्ट में कहा कि देश के ज्यादातर राज्यों की जनता ने कांग्रेस के भ्रम, झूठ और प्रपंच की दुकान पर पूरी तरह से ताला लगा दिया है. धर्मेंद्र प्रधान लिखते हैं कि महाराष्ट्र 17वां राज्य बन गया है, जहां कांग्रेस के पास 10 प्रतिशत से भी कम विधायक हैं. गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बंगाल, दिल्ली, त्रिपुरा जैसे कई राज्यों की जनता ने राहुल गांधी और कांग्रेस को सिरे से नकार दिया है.
प्रधान ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस के नेताओं ने नॉर्थ-साउथ के नाम पर लोगों को बांटने का घातक प्रयास किया जो अब पूरी तरह से असफल हो चुका है. हर क्षेत्र की जनता ने एकजुट होकर कांग्रेस की विभाजनकारी सोच को कुचल दिया है. शिक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब खुद को बचाने के लिए देशहित के मुद्दों पर भी निम्न स्तरीय राजनीति कर रही है. इस पार्टी के पास अब न कोई नीति है, न कोई दिशा.
प्रधान ने अपने पोस्कांट में लिखा है कि कांग्रेस अब सिर्फ खोखले वादों और महज परिवार की साख बचाने की सियासत में जुटी हुई पार्टी बनकर रह गई है. अब देश की जनता ने भी तय कर लिया है कि कांग्रेस का विपक्ष में बैठना ही भारत की प्रगति का मार्ग है.
Tags: Dharmendra Pradhan, Maharashtra Elections
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 18:57 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||