नई दिल्ली. मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 25 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. खुफिया और जांच एजेंसियां पकड़े गए लोगों से लगातार पूछताछ करके यह जानना चाह रही है कि बाबा सिद्दीक़ी कि हत्या के पीछे क्या राज था. खुफिया एजेंसी के एक आला अधिकारी ने बताया कि अब तक की पूछताछ के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे साफतौर पर यह लग रहा है कि इंडियन फिल्म और संगीत इंडस्ट्री पर कब्जे को लेकर बिश्नोई गैंग जंग लड़ रहा है.
बिश्नोई गैंग ठीक दाऊद इब्राहिम गैंग की तर्ज पर आगे बढ़ा है. लॉरेंस बिश्नोई भी पहले छोटा-मोटा गुंडा हुआ करता था, उसके बाद उसने अपने पैर पसारने शुरू किए और गोल्डी बरार समेत अनेक छोटे गैंगस्टरों को मिलाकर अपना बड़ा गिरोह बना लिया. गिरोह के अनेक लोग भागकर विदेश भी चले गए. विदेशों में जाकर जल्द ही बिश्नोई गैंग को यह पता चल गया कि छोटी-मोटी उगाही करने का कोई फायदा नहीं है. असली पैसा तो फिल्म और संगीत इंडस्ट्री में है.
यहां के अनेकों गायक विदेशों में जाकर अपना प्रोग्राम करते हैं और करोड़ों रुपए कमाते हैं. इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में भी बड़ा फायदा है. लिहाजा बिश्नोई गैंग ने इस इंडस्ट्री पर कब्जे करने की मुहिम शुरू दी दी. जांच से जुड़े एक आलाधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि पूछताछ के दौरान एक मेन शूटर ने बताया कि उन्हें बताया गया था कि बाबा सिद्दीक़ी के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुए हैं. साथ ही उन्हें दाऊद इब्राहिम की फोटो भी दिखाई गई थी.
दिलचस्प वाकया यह है कि जब इस शूटर को बताया गया कि बाबा सिद्दीकी के कोई तार कहीं से नहीं जुड़े हुए हैं, तो उसने जांच अधिकारियों से कहा कि मेरे साथ धोखा किया गया. अधिकारी ने कहा कि अपना काम निकालने के लिए गैंगस्टर अपने शूटरों को गुमराह करते हैं और अपना काम निकालते हैं.
खुफिया एजेंसी के एक आला अधिकारी के मुताबिक़ इस मामले में जितने भी लोग पकड़े गए हैं उन सभी के अलग-अलग बयान दर्ज किए जा रहें हैं. जांच एजेंसियों को लगता है कि आने वाले दिनों मे दोनों गैगों के बीच गेंगवार शुरू हो सकता है. इस दृष्टि से भी इस मामले से संबंधित सभी आरोपियों के बयानों को क्रॉस वेरीफाई किया जा रहा है. साथ ही विदेशों से आने वाले इनपुट के आधार पर मामले की समीक्षा की जा रही है. यह पहला मामला नहीं है जब बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी या हत्या की वारदात की गई हो. लिहाजा जांच और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई है.
Tags: Dawood ibrahim, Lawrence Bishnoi
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 18:02 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||