Image Slider

गया. बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के अकौना मोड़ के समीप बीती देर रात अपराधियों ने लहसुन और आटा के गोदाम में भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी किसी बाइक या फोर व्हीलर वाहन से नहीं पहुंचे थे, बल्कि ट्रक से पहुंचे थे. जिस पर 15 से 20 अपराधी सवार थे. सबसे पहले अपराधियों ने गोदाम में घुसकर वहां रहे तीन लोगों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और फिर मुख्य गेट का दरवाजा खोला. इसके बाद ट्रक को गोदाम के अंदर घुसाया जहां से महज डेढ़ घंटे के अंदर ही 25 लाख रूपये के सामान की डकैती कर ली.

बताया जा रहा है कि अपराधी 15 से 20 की संख्या में थे. इन्होंने 150 पैकेट लहसुन और 150 पैकेट के करीब आटा को ट्रक पर लोड किया और फरार हो गये. सभी लहसुन और आटा के पैकेट का मूल्य लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, मजदूरों ने किसी तरह अपने हाथ पैर को रस्सी से खोला और इसकी सूचना गोदाम के मालिक शेख अब्दुल्ला को दी. इसके बाद गोदाम का मालिक गोदाम पहुंचे और डकैती की सूचना आमस थाना की पुलिस को दी. यहां पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई.

वहीं, अपराधी जाते समय वहां लगे सीसीटीवी और डीवीआर को भी लेकर भागने में सफल रहे. घटना के बाद अब गया पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से भी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्दी अपराधियों की पहचान कर इनकी गिरफ्तारी की जाएगी. बहरहाल, डकैतों का ट्रक लेकर आना और घंटों डकैती करना और फिर सुरक्षित वापस चला जाना कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है.

FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 17:21 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||