Image Slider

नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद जीत के रास्ते पर लौट आई है. पाकिस्तानी टीम ने मेजबान जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. उसने यह मुकाबला 190 गेंद बाकी रहते ही जीत लिया. पाकिस्तान की जीत के हीरो सैम अयूब रहे. 22 साल के इस बैटर ने शतकीय पारी खेली. इस जीत से पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बुलावायो में मंगलवार को खेला गया. पाकिस्तान ने इस मैच में जिम्बाब्वे को 32.3 ओवर में 145 रन पर ऑलआउट कर दिया. उसकी ओर से डेब्यू मैच खेल रहे अबरार अहमद ने 4 और सलमान आगा ने 3 विकेट लिए. जिम्बाब्वे की ओर से सिर्फ दो बैटर डियोन मायर्स (33) और सीन विलियम्स (31) ही 20 से ज्यादा रन बना सके.

इससे पहले जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को पहले वनडे मैच में 80 रन से शिकस्त दी थी. जिम्बाब्वे ने इस मैच में 205 रन बनाने के बाद पाकिस्तान के 6 विकेट महज 60 रन पर झटक लिए थे. इसके बाद बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो पाया. इस कारण डकवर्थ लुइस नियम के तहत नतीजा तय किया गया, जिसमें पाकिस्तान को 80 रन से हार का सामना करना पड़ा.

FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 17:21 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||