हादसे के तुरंत बाद रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बचाव कार्य किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी, तभी भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास हादसा हो गया।
.
हादसे के तुरंत बाद रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। राहत कार्य जारी है। मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से ट्रैक पर कोयले का ढेर लग गया है, जिससे इस रूट से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं 9 का रूट डायवर्ट किया गया है।
ट्रैक पर कोयले का ढेर लगा हुआ है।
यातायात बहाल होने में 2 दिन लग सकते हैं हादसे में अप और डाउन दोनों लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। रूट पर यातायात बहाल होने में 2 से अधिक दिन लग सकते हैं। हादसे में ओएचई तार और सिग्नल के खंभे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे में रेलवे को करोड़ों के नुकसान की आशंका है। अप और डाउन दोनों रूट पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे। वहां मालगाड़ी के डिब्बे पलटे पड़े थे। हादसा कैसे हुआ है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वहीं इस घटना के चलते बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग की सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में शहडोल-बिलासपुर मेमू हादसे के बाद से खड़ी है। सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचकर ट्रैक क्लियर करने में जुटे हैं।
हादसे की तस्वीरें:
अप-डाउन दोनों तरफ की लाइनें डैमेज हुई हैं।
डिब्बों के साथ इस लाइन पर ओएचई तार और सिग्नल के खंभे भी डैमेज हुए हैं।
हादसे के बाद एक के ऊपर एक चढ़े हुए डिब्बे।
इस रूट पर यातायात बहाल होने में 2 दिन लग सकते हैं
रेल हादसे के बाद हंसते दिखे लोको पायलट
हादसे के बाद जब रिपोर्टर ने चालक अभय द्विवेदी से बात की तो वे कुछ भी कहने से बचते दिखे। हंसते हुए उन्होंने कहा कि, मैने हादसे के संबंध में पूरी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है। हालांकि हंसने का कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि, खुद को सुरक्षित पाने के कारण खुशी हो रही है। जान बच गई इससे बढ़कर क्या बात होगी।
भनवारटंक रेलवे स्टेशन मास्टर K.S सांडेय ने कहा
मालगाड़ी को आगे जाने का सिग्नल दिया था, लाइन क्लियर थी और मैं सिग्नल दिखाने प्लेटफॉर्म के बाहर खड़ा था। इसी दौरान देखा तो हादसा हो गया, इंजन अलग आया डिब्बे वहीं पलट गए। 11.15 बजे सुबह हादसा हुआ, स्टाफ ने बताया गाड़ी गिर गई।
यात्रियों की सुविधा हेतु “May I Help You” बूथ की स्थापना बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया के साथ अहम स्टेशनों पर की गई है ।
…………………….
छत्तीसगढ़ में ट्रेन हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें:
1. ट्रैक पर गिरे पेड़ से टकराई पैसेंजर ट्रेन:इंजन के दो पहिए पटरी से उतरे; पायलट घायल, दल्लीराजहरा-अंतागढ़ के बीच हादसा, यात्री सुरक्षित
बालोद के दल्ली राजहरा से भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्ग, रायपुर तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार हो गई।
मथुरा के वृंदावन रेलखंड पर मालगाड़ी डिरेल हो गई। 25 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए। कपलिंग टूटने से वैगन एक दूसरे पर चढ़ गए। फिर पलट गए। मालगाड़ी में कोयला लदा था। डाउन और अप लाइनों पर कोयले का ढेर लग गया। पढ़ें पूरी खबर
2. दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी:कई पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, एक महीने में दूसरा रेल हादसा
दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी।
बालोद जिले के दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 1 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जिससे प्लेटफार्म 1, 2 और 3 प्रभावित हुए हैं। इस हादसे के कारण कई पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। एक महीने में यह दूसरा रेल हादसा है। पढ़ें पूरी खबर
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||