- Hindi News
- Career
- Bharat Electronics Limited Recruits Engineers; Opportunity For Freshers, Salary More Than 50 Thousand
44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर की भर्ती निकली है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। उम्मीदवार बीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ट्रेनी इंजीनियर की पोस्टिंग दो साल के लिए होगी। जिसे बाद में प्रदर्शन के आधार पर एक साल के लिए आगे और बढ़ाया जा सकता है। वहीं प्रोजेक्ट इंजीनियर की पोस्टिंग तीन साल के लिए होगी। जिसे आगे एक साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
उम्मीदवारों के पास बी.ई/बीटेक/बीएससी की 4 वर्षीय कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। ट्रेनी इंजीनियर के पद पर फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए दो साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
एज लिमिट :
- ट्रेनी इंजीनियर : 28 साल
- प्रोजेक्ट इंजीनियर : 32 साल
सैलरी :
ट्रेनी इंजीनियर :
पहले साल 30,000 रुपए, दूसरे साल 35,000 और तीसरे साल 40,000 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
प्रोजेक्ट इंजीनियर :
पहले साल 40,000 रुपए, दूसरे साल 45,000, तीसरे साल 50,000 और चौथे साल 55,000 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम
- इंटरव्यू
फीस :
- ट्रेनी इंजीनियर : 177 रुपए
- प्रोजेक्ट इंजीनियर : 400 रुपए
- एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाएं।
- रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें…
OSSC CHSL 2024 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 27 नवंबर से शुरू आवेदन, एज लिमिट 38 साल
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) के 300 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 26 दिसंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में रिटायर डॉक्टर्स के लिए भर्ती; एज लिमिट 68 साल, सैलरी 80 हजार तक
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय खाद्य निगम) में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों पर भर्ती निकली है। इस वैकेंसी में उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। भारतीय खाद्य निगम की यह भर्ती रिटायर्ड डॉक्टर्स के लिए है, जिन्हें बतौर जीडीएमओ सिलेक्ट किया जाएगा। आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||