Image Slider

हाइलाइट्स

योगी सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल ने संभल हिंसा को लेकर बड़ा दावा किया है मंत्री नितिन अग्रवाल का दावा है कि संभल हिंसा दो स्थानीय नेताओं के वर्चस्व की लड़ाई मंत्री ने कहा कि तुर्क सांसद और पठान विधायक की राजनीतिक वर्चस्व की वजह से हुई हिंसा

संभल. उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा को लेकर योगी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल ने बड़ा आरोप लगाया है. नितिन अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि स्थानीय तुर्क सांसद और पठान विधायक के वर्चस्व की लड़ाई ने संभल को हिंसा की आग में झोंक दिया गया. उनका कहना है कि तुर्क बड़ा या पठान महान की लड़ाई में स्थानीय विधायक के चार समर्थकों की मौत हो गई.

मंत्री नितिन अग्रवाल का दावा है कि हिंसा पहले से ही सुनियोजित थी. उनका दावा है कि दो बड़े नेताओं के भड़काने पर यह हिंसा की गई. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, “संभल की आगजनी और हिंसा वर्चस्व की राजनीति का नतीजा है. तुर्क-पठान विवाद ने न केवल शांति भंग की, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए. यूपी पुलिस की तत्परता सराहनीय है.” दरअसल, मंत्री नितिन अग्रवाल का इशारा संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क और स्थानीय विधायक इकबाल महमूद अंसारी की तरफ था. बता दें कि पुलिस की एफआईआर में भी दोनों का नाम है.

यह भी पढ़ें: UP में अब अपराध से अर्जित प्रॉपर्टी पीड़ितों को बांटेगी योगी सरकार, जारी हुआ SoP, जान लें नया नियम 

‘तुर्क बड़ा या पठान महान’ हिंसा का मुख्य कारण?
मंत्री नितिन अग्रवाल के दावे के बाद अब कई सवाल भी उठ रहे हैं. क्या तुर्क सांसद और पठान विधायक के बीच वर्चस्व की लड़ाई से चार लोगों की मौत हुई. क्या मारे गए चरों युवक पठान विधायक के समर्थक थे? दरअसल, कहा जा रहा है कि तुर्क सांसद जिया उर रहमान बर्क के समर्थकों द्वारा चलाई गई गोली से पठान, सैफई और अंसारी की मौत हुई. पुलिस ने भी यह बात कही है कि उसकी गोली से किसी की मौत नहीं हुई है.

अब तक कुल 7 FIR दर्ज 
संभल हिंसा के मामले में अब तक कुल 7 FIR दर्ज की गई है. FIR के मुताबिक भीड़ ने एक दरोगा की पिस्तौल छीनने की कोशिश की गई. भीड़ के अंदर से आवाज आई और कहा गया कि सर्वे नहीं होने देंगे. FIR के मुताबिक पुलिस से आंसू गैस के गोले भी छीनने की कोशिश की गई. साजिश के तहत पुलिस पर पत्थरबाज़ी हुई.

Tags: Sambhal News, UP latest news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||