Image Slider

Delhi Traffic
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली इस वक्त ठहरी हुई है। आप चाहे सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें या निजी वाहन का, दिल्ली की हर सड़क पर वाहनों की औसत रफ्तार 10 किमी बैठती है। अमर उजाला के चार संवाददाताओं ने सोमवार इसकी हकीकत भी जानी। दिल्ली में चार दिशाओं से दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस स्थित गोल पोस्ट आफिस तक पहुंचने में कमोबेश औसत चाल में फर्क नहीं दिखा। विशेषज्ञ बताते हैं कि दिल्ली की सड़कों पर वाहनों का दबाव बहुत ज्यादा है। इसको सीमित किए बिना औसत चाल बेहतर करने की कोई गुंजाइश नहीं बनती। अमर उजाला की लाइव रिपोर्ट…..

बस से…25 किमी में लगे सवा दो घंटे

पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ से सोमवार सुबह 9:00 बजे निकलना हुआ। टर्मिनल पर 9:15 बजे पर बस मिली। शिवाजी मार्ग पर चलते ही करीब दस मिनट बार जाम से दो-चार होना पड़ा। करीब 500 मीटर तक बस रेंगते हुए आगे बढ़ी। यहां से आगे निकलने पर बस करीब 1.50 किमी आगे बढ़ी थी कि द्वारका मोड पूरी तरह जाम रहा। इस बीच बस रफ्तार नहीं पकड़ सकी। वहां से निकलने के बाद उत्तम नगर चौक, पंखा रोड पर उत्तम नगर से सागरपुर तक चार जगहों पर जाम मिला। आगे दिल्ली कैंट स्थित किब्री प्लेस लाल बत्ती, धौला कुआं और सरदार पटेल मार्ग पर भी आवाजाही सामान्य नहीं रही। पूरे रास्ते बस रेंगते हुए आगे बढ़ती रही। नतीजतन नजफगढ़ से जीपीओ तक करीब 25 किमी की दूरी तय करने में सवा दो घंटे का समय लग गया। रविवार को  छोड़ हर दिन आवाजाही एक सी रहती है। (पश्चिमी दिल्ली से विनोद डबास)

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||