Image Slider

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को खरीदने में किसी भी टीम ने रूचि नहीं दिखाई. पहले राउंड में जब उनका नाम आया तो वो अनसोल्ड चले गए. दूसरे राउंड में भी उनको लेकर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई आखिर में मुंबई इंडियंस ने इस तेज गेंदबाज को बेस प्राइस देकर अपनी टीम में शामिल किया.

पिता सचिन तेंदुलकर जिसको हर कोई अपनी टीम में रखना चाहता था उनके बेटे अर्जुन को लेकर मेगा ऑक्शन में बोली नहीं लगी. यह बात जानकर बड़ी हैरानी होती है क्योंकि उन्होंने नीलामी से कुछ दिन पहले ही रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए 25 रन देकर 5 विकेट झटके थे. गोवा के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अकेले आधी टीम का सफाया कर दिया था. आईपीएल 2025 के लिए हुए ऑक्शन में पहले और दूसरे राउंड में अर्जुन तेंदुलकर के निराशा हाथ लगी जब किसी भी टीम ने उनकी बोली को आगे नहीं बढ़ाया.

फिर मुंबई से खेलते नजर आएंगे अर्जुन
इंडियन प्रीमियर लीग में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए डेब्यू किया था. साल 2023 के आईपीएल में उनको खेलने का मौका भी मिला और विकेट भी चटकाए. हालांकि इसके बाद उनको प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर पहला आईपीएल विकेट लिया था. पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की और अर्जुन को बेंच पर ही बैठना पड़ा.

अर्जुन का बेस ब्राइस 30 लाख था
शुरुआती सीजन में नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था. इस बार के ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने अनकैप्ड प्लेयर की बेस प्राइज 20 लाख से बढ़कर 30 लाख कर दी थी. पहले राउंड में अर्जुन अनसोल्ड रहे थे जबकि दूसरे राउंड में ​मुंबई इंडियंस उनको बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा.

FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 08:17 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||