इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा से रिश्तों की अजीब कहानी सामने आई है. यहां एक शख्स ने किसी को भला करने का सोचा था, लेकिन बदले में खुद के घर में ही आग लग गई. पुलिस की जांच में ऐसी सच्चाई सामने आई जिसे जानकर परिवार के साथ पूरे गांव के ही होश उड़ गए. पूरा मामला ऊसराहार इलाके का है. यहां पति के मर्डर के प्लानिंग के किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने बनाई थी. उसका साथ देने वाला पति का गोद लिया हुआ बेटा. सभी ने मिलकर इस खौफनाक क्राइम को अंजाम दिया. पति को रास्ते से हटाने के लिए ढाई लाख रुपये की सुपारी भी दे दी.
इस पूरे हत्याकांड के पीछे की वजह थी पत्नी का अफेयर. मृतक की पत्नी को उसके गोद लिए बेटे से ही प्यार हो गया. उनके रिश्ते की खबर पति को लग गई थी. जब पति दोनों के रिश्ते के बीच आने लगा तो आरोपी महिला ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली.
पत्नी ने दी थी पति की सुपारी
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला ने मर्डर के लिए पहले बदमाशों को एडवांस भी दिया था. फिर रात के अंधेरे में बदमाशों ने पति को नींद में ही मौत के घाट उतार दिया. मालूम हो कि 15 नवंबर को मनोज की बॉडी उनके घर के अंदर मिली थी. पत्नी ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी.
जांच में पुलिस को पता चला कि हाल ही में मनोज ने अपने गांव के ही 23 साल के राहुल नाम के युवक को गोद लिया था. धीरे-धीरे उसी के साथ पति को प्यार हो गया. फिर दोनों के रिलेशन बन गए. जब पति को दोनों के रिलेशन के बारे में पता चला तो फिर पत्नी ने उसे रास्ते से हटाने का सोचा. फिलहाल जांच के लिए पुलिस ने आरोपी महिला और गोद लिए गए बेटे राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. उनका साथ देने वाला एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस को पत्नी पर तब शक हुआ जब उसके बयान और घर की हालत मैच नहीं हुए. फिर जांच में पूरे मामले का खुलासा हो गया.
Tags: Etawah news, Husband Wife Dispute, UP crime, UP news
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 17:30 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||