Image Slider

 नई दिल्ली. आईपीएल ऑक्शन 2025 के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हो रही है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार पर 10 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी वहीं बिहार के गोपालगंज से आने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर भी फ्रेंचाइजी ने बोरा भरकर पैसा लुटाया. भुवी को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को ऑक्शन में खरीदा वहीं मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ में अपना बनाया. हाल में इंटरनेशनल स्टेज पर अपनी छाप छोड़ने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप की भी लॉटरी लगी. उन्हें 8 करोड़ में लखनउ सुपर जॉयंट्स ने अपने साथ जोड़ा.

पिछले सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले दीपक चाहर आईपीएल के आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. दूसरे दिन काव्या मारन की मालिकाना हक रखने वाली सनराइजर्स हैदराबाद सबसे कम पैसा लेकर उतरी. एसआरएच 5.15 करोड़ के साथ ऑक्शन टेबल पर बैठी जबकि सबसे ज्यादा पर्स आरसीबी का रहा. ओपनर पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर दूसरे दिन पहले सेशन में अनसोल्ड रहे. वहीं पहले दिन आईपीएल दिग्गज डेविड वॉर्नर , इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, भारत के देवदत्त पडिक्कल और युवा यश ढुल को कोई खरीदार नहीं मिला. ये सभी अनसोल्ड रहे.

अधिक पढ़ें …

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||