Image Slider

Success Story: उत्तर प्रदेश के गोंडा के मां और बेटे की जोड़ी कमाल कर रही है. मां और बेटे ने मिलकर मसाले का बिजनेस शुरू किया है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान रंजन शुक्ला बताती हैं कि मैं और मेरे बेटे मिलकर मसाले का बिजनेस कर रहे हैं. वो कहती हैं इससे हमारा सालाना लगभग 2 से 3 लाख रुपए का टर्नओवर हो रहा है. उनके पास कई प्रकार के मसाले उपलब्ध हैं.

फैमिली का क्या रहा सपोर्ट
उन्होंने बताया कि मसाले का बिजनेस स्टार्ट करने में फैमिली और उनके पति और मेरे बेटे का बहुत बड़ा सहयोग रहा. आज भी दोनों हमारा सहयोग कर रहे हैं.

क्या है क्वालिफिकेशन
रंजन बताती है कि एमए करने के बाद वो एक निजी स्कूल में शिक्षक के रूप में पढ़ा रही थी. लेकिन फिर मन में विचार आया की कुछ ऐसा किया जाए जिससे दो और लोगों को भी व्यापार मिल सके. फिर दोनों ने मसाले का बिजनेस स्टार्ट किया जो आज ठीक-ठाक चल रहा है. रंजना शुक्ला बताती है कि मसाले से उनका साल का 2 से 2.5 लाख का मुनाफा हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- पढाई-लिखाई के बाद नौकरी नहीं…खुद का काम कर रही ये महिला, घर बैठे हो रहा लाखों का मुनाफा

कितने प्रकार के बनते हैं मसाले
उन्होंने बताया कि अभी वो 7 से 8 प्रकार के मसले बना रही हैं आगे और बनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. जैसे मीट का मसाला, किचन किंग, जीरा पाउडर और चाट मसाला. रंजन के साथ इस समय 10 से 12 महिलाएं काम कर रही हैं.

Tags: Gonda news, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||