Image Slider

पीलीभीत. पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र शुरु हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं. लेकिन इतने ही कम दिनों में सोशल मीडिया पर पीलीभीत के बाघों की धूम मची हुई है. पीटीआर के भारी भरकम बाघों के अलग वीडियो सामने आ रहे है. आपको बता दें कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व साइटिंग के लिहाज से काफी शानदार माना जाता है. यूं तो पीलीभीत जिला पूरे साल ही अपने बाघों को लेकर चर्चाओं में रहता है. लेकिन पर्यटन सत्र के दौरान बाघों के कई रोचक वीडियो सामने आते रहते हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र इस साल 6 नवंबर से शुरू हुआ था.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व का आलम यह है कि पर्यटन सत्र शुरु होते ही तराई के खूबसूरत बाघों ने सोशल मीडिया पर कब्जा जमा लिया है. इन दिनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व के 2 वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. पहले वीडियो में बाघ सफारी वाहन के पीछे-पीछे चहलकदमी करता दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरे वीडियो में एक टाइगर सूखी पड़ी नहर में आराम फरमाता नजर आ रहा है. ये दोनों ही वीडियो सोशल मी़डिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.

नियमों की धज्जियां उड़ा रहे गाइड
वैसे तो हर कोई पीलीभीत के जंगलों में बाघों के दीदार की उम्मीद ले कर आता है. इसी ख्वाहिश को पूरी करने के लिए कई बार गाइड सफारी वाहन को बाघों के इतना नजदीक लेकर चले जाते हैं जो कि पर्यटकों को कई बार खतरे का सामना भी करना पड़ता है. एनटीसीए की गाइडलाइन में भी स्पष्ट किया गया है कि सफारी के दौरान वन्यजीवों से उचित दूरी बनाई जानी चाहिए. लेकिन पर्यटकों को खुश करने के लिए गाइड इन जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं.

FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 12:57 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||