Image Slider

Maharashtra CM News: देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे… महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? सस्पेंस के बादल अब छंटने लगे हैं. महायुति में सीएम पद को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. देवेंद्र फडणवीस बनाम एकनाथ शिंदे जंग में अजित पवार ने खेल कर दिया है. इससे फडणवीस की राह आसान हो गई है और शिंदे की मुश्किल. अजित पवार गुट की एनसीपी देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजी है. रविवार को हुई मीटिंग में अजित पवार और उनके सभी विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने का समर्थन किया. अजित पवार गुट शिंदे के पक्ष में नहीं है. सूत्रों की मानें तो खुद अजित पवार भी चाहते हैं कि देवेंद्र फडणवीस ही सीएम बनें.

अजित पवार का साथ मिलने से देवेंद्र फडणवीस का दावा और मजबूत हो गया है. भाजपा को महाराष्ट्र चुनाव में अकेले अपने दम पर 132 सीटें मिली हैं. अजित पवार की एनसीपी के खाते में 41 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 145 है. ऐसे में भाजपा और एनसीपी की सीटों को मिला दिया जाए तो यह बहुमत के आंकड़े से काफी अधिक है. अब जब भाजपा और एनसीपी साथ है तो शिंदे की पार्टी को झुकना ही होगा. अगर शिंदे सपोर्ट भी वापस ले लेते हैं तो भी देवेंद्र फडणवीस आसानी से सीएम बन सकते हैं. महायुति में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

सीएम पर फैसला हो जाएगा…सुनते ही एकनाथ शिंदे ने मुंह घुमाया फिर ड्राइवर को इशारा, कैसे CM वाला सवाल टाल गए

सीएम पोस्ट पर शिंदे की क्या दलील?
दरअसल, मुख्यमंत्री पद को लेकर एकनाथ शिंदे कैंप और देवेंद्र फडणवीस कैंप में खींचतान है. एक ओर प्रचंड जीत के बाद भाजपा अपने पास सीएम पोस्ट रखना चाहती है. वहीं, शिंदे कैंप में अब भी उनके विधायक चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री बने रहें. शिंदे कैंप की इसे लेकर दलील भी है. शिंदे कैंप का कहना है कि चूंकि लड़की बहन योजना (लाडकी-बहन योजना) सीएम एकनाथ शिंदे ने शुरू की थी, जिसका फायदा महायुति को हुआ. और शिंदे कैंप का मानना है कि आने वाले बीएमसी चुनाव और दूसरे म्युनिसिपल चुनावों में एकनाथ शिंदे का सीएम बनने से फायदा होगा.

शिंदे और फडणवीस कैंप में खींचतान
हालांकि, भाजपा कैंप की सोच शिंदे से बिल्कुल अलग है. बीजेपी के नेता चाहते हैं कि सबसे ज्यादा सीट बीजेपी की है इसलिए बीजेपी की तरफ देवेंद्र फडणवीस को ही सीएम बनाना चाहिए. फिलहाल, महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार ही है. सूत्रों का कहना है कि आज इस सस्पेंस से पर्दा हट सकता है. आज यानी सोमवार को देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार दिल्ली में रहेंगे. यहां उनकी मुलाकात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से होगी. इसी बैठक में सीएम को लेकर चीजें तय हो जाएंगी.

Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra Elections, Maharashtra News

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||