Image Slider

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर पुलिस ने नाइन प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक से 2.70 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोपी दो साइबर जालसाजों को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है. एसएसपी प्रो सेल ने रविवार को कहा कि आरोपी ने खुद को फर्म का मालिक बताकर एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया और जीएम को मोटी रकम अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करने के लिए मना लिया।.गिरफ्तार किए गए व्यक्ति जगतियाल जिले के गोलापल्ली के मेटापल्ली रमेशोफ दतनूर चिलवाकुदुर और तेलंगाना के जगतियाल जिले के पूचामा वाडा के अल्ले सत्यम हैं. पुलिस ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं.

13 नवंबर को जालसाजों ने नाइन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अमर तुलसियान का व्हाट्सएप अकाउंट क्लोन किया और फिर खुद को तुलसियान बताकर कंपनी के जीएम को मैसेज किया और दावा किया कि यह एक नया नंबर है. उन्होंने जीएम रमेश कुमार से तत्काल 2.70 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने को कहा. बिना पुष्टि किए, कुमार ने शुरुआत में 90 लाख रुपये ट्रांसफर किए, उसके बाद 1.80 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. एसएसपी ने एक बयान में कहा कि बाद में जब तुलसीयान से संपर्क किया गया तो धोखाधड़ी सामने आई.

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, एसपी क्राइम सुधीर जयसवाल के नेतृत्व में एक समर्पित साइबर क्राइम टीम ने जांच शुरू की. संदिग्धों के ठिकानों का पता लगाते हुए टीम ने आरोपियों को तेलंगाना में पकड़ लिया. पुलिस एक बैंक खाते में 45 लाख रुपये जब्त करने में भी कामयाब रही. जबकि शेष राशि की वसूली के प्रयास जारी हैं.

FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 09:31 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||