Image Slider

IPS Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के बाद IPS अधिकारी बनते हैं. इसके बाद कार्य अनुभव और प्रमोशन पाकर किसी जिले का SP बन जाते हैं. SP बनने के बाद जिले के लॉ एंड ऑर्डर को संभालना चुनौतीपूर्ण होता है. ऐसी ही चुनौतीपूर्ण स्थिति उत्तर प्रदेश के संभल में बनी हुई है. यहां रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. यह सर्वेक्षण अदालत के निर्देश पर शुरू किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद का निर्माण एक पुराने मंदिर को तोड़कर किया गया था.

सर्वेक्षण दल के पहुंचने पर सैकड़ों प्रदर्शनकारी शाही जामा मस्जिद के पास इकट्ठा हो गए और इसका कड़ा विरोध किया. स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया. इस घटना ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है, और प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की है. इस चुनौतीपूर्ण घटना से निपटने और शांतिपूर्ण महौल बनाने में संभल जिले के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई लगे हुए हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय से किया ग्रेजुएशन
कृष्ण कुमार बिश्नोई 2018 बैच के IPS ऑफिसर हैं और वह राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना ब्लॉक से ताल्लुक रखते हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से पूरी की हैं. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. ग्रेजुएशन के दौरान उन्हें फ्रांस के फ्लेचर इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति भी मिली. IPS कृष्ण बिश्नोई वर्ष 2017 की सिविल सेवा परीक्षा में 174वीं रैंक हासिल की हैं.

विदेश मंत्रालय में भी कर चुके हैं काम
IPS कृष्ण कुमार बिश्नोई के बड़े भाई राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में अधिकारी हैं, जबकि उनकी दो बहनें चिकित्सा और राजस्व विभाग में पदस्थापित हैं. उनके पिता एक किसान हैं और मां गृहिणी हैं. IPS बनने के बाद वह विदेश मंत्रालय में चीन मामलों के विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इससे पहले वह संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) में अफ्रीकी देशों के सलाहकार के रूप में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें…
RSMSSB में 830 से अधिक पदों पर हो सकती है भर्तियां, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, इन विभागों में होगी बहाली
नवोदय विद्यालय से स्कूलिंग, फिर ऐसे क्रैक किया IIT JEE, अब यहां से कर रही हैं पढ़ाई

Tags: IPS Officer, UP police, UPSC

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||