Image Slider

हमें साफ-सफाई का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. चाहे घर हो या पब्लिक प्लेस. हर जगह सफाई का ध्यान रखना चाहिए. लेकिन इसके बावजूद लोग कचरा फैलाने से बाज नहीं आते. खासकर मेले या फिर किसी पब्लिक कॉन्सर्ट में लोग कूड़ा फैला देते हैं. आज शाम इकाना स्टेडियम में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का शो है. ऐसे में नगर निगम ने इसमें आने वाले लोगों के लिए एक खास ऑर्डर जारी किया है.

नगर निगम ने शो से ठीक पहले इकाना स्टेडियम प्रबंधन को नोटिस जारी किया है. ये ऑर्डर स्वच्छ भारत मिशन के अनुपालन में जारी किया गया है. स्टेडियम के कूड़ा प्रबंधन को इसके लिए नोटिस जारी किया गया. अगर इसका पालन नहीं किया गया, तो स्टेडियम प्रबंधन पर पर एक्शन लिया जाएगा.

आ रही है भारी भीड़
इस शो को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. अभी से स्टेडियम में काफी भीड़ उमड़ पड़ी है. ऐसे में स्टेडियम प्रबंधन के ऊपर सफाई मेंटेन करने का काफी प्रेशर भी है. बता दें कि शो को लेकर सिंगर दिलजीत दोसांझ पहले ही शहर में आ चुके हैं. उन्हें सड़कों पर कई लजीज खाने का मजा लेते देखा गया.

क्या है नोटिस में?
नगर निगम ने स्टेडियम को शो के दौरान सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखने को कहा है. परिसर के अंदर सूखा व गीला कूड़ा अलग करने को लेकर नोटिस जारी किया गया. गीले कूड़े को परिसर के अंदर वैज्ञानिक तकनीकि से निस्तारित करने के निर्देश दिया गया है. नगर निगम की एडवाजरी का पालन न करने पर फाइन की चेतावनी दी गई है. बता दें कि खुद एनजीटी ऐसे मामलों की निगरानी कर रहा है. साथ ही नोटिस जारी होने की डेट के 5 दिनों के अंदर अगर कूड़ा निस्तारण नहीं किया गया तो एक्शन लेने की बात भी कही गई है. इसमें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमावली 2016 के तहत कार्यवाई की जाएगी.

FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 17:57 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||