मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां निकाह के बाद दूल्हे की सलामी का कार्यक्रम चल रहा था. इतने में दूल्हे के दोस्त लड़की पक्ष की महिलाओं के बीच घुसकर सलामी देने लगे. जिसे देख लड़की के बाप को गुस्सा आ गया और उसने दूल्हे के दोस्त से मेरी इज्जत मत उछालों माफी मांग लो, लेकिन उसने माफी मांगने से इंकार कर दिया. यह सब देख दुल्हन रोने लगी और उसने दूल्हे की तरफ देख दोस्त को समझाने का इशारा करने लगी.
जिसके बाद दूल्हा दुल्हन पक्ष आपस में भीड़ गए. मामूली बात से शुरू हुआ विवाद मारपीट और फायरिंग में तब्दील हो गया. जिसके बाद निकाह की खुशियां मातम में बदल गई. वहीं मारपीट की घटना में एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. दरअसल, मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में देर रात एक शादी समारोह में सलामी के दौरान हुए विवाद ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया.
करोड़पति शख्स को पुलिस ने टोका, तो झटके में बोला- ‘मैं IPS हूं…’, सुनते ही अफसरों की छूटी हंसी
विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक युवक घायल हो गया. इसके साथ ही फायरिंग और लूटपाट की घटना ने माहौल को और अधिक तनाव पूर्ण बना दिया. समर गार्डन निवासी फारूक की बेटी गुलाफसा की शादी रोहटा निवासी युवक से तय थी. निकाह के बाद दूल्हे की सलामी का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान दूल्हे के दोस्त आहद अली और कुछ अन्य दोस्तों ने महिलाओं के बीच पहुंचकर सलामी देने की कोशिश की.
ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर युवक खेलता था लूडो, आए-दिन करता था सफर, GRP ने पकड़ा तो खुला राज
यह हरकत लड़की पक्ष को नागवार गुजरी. दुल्हन पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. आरोपी से माफी मांगने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया. दुल्हन ने भी दूल्हे के दोस्त की इस हरकत का विरोध किया, साथ ही दूल्हे को उसे समझाने की सलाह दी. इसके बाद लड़की पक्ष ने लड़की की विदाई तो कर दी. मगर पंचायत बुला ली, जहां पंचायत के दौरान मामला और बिगड़ गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें फैजान घायल हो गया. आरोप है कि इसी दौरान दूल्हे के दोस्त आहद अली और उसके साथी ने लड़की के पिता फारूक के नोटों से भरे बैग को लूट लिया.
पुलिस स्टेशन में पहुंची महिला, अपनी जगह से नहीं हिले इंस्पेक्टर, कराते रहे मसाज, फिर जो हुआ…
घटना के दौरान कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे शादी समारोह में भगदड़ मच गई. गोलियों की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल फैजान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है, और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घायल फैजान की हालत स्थिर बताई जा रही है.
Tags: Meerut news, UP news
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 16:51 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||