नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में भारत लगभग नई टीम लेकर ही उतरा. नए बल्लेबाजी क्रम और नई गेंदबाजी आक्रमण को लेकर कोच गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के टक्कर लेने की तैयारी की. तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने पर्थ टेस्ट में डेब्यू किया और पहले मुकाबले में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. रेड्डी ने मुश्किल में आकर बल्ले से टीम को सहारा दिया तो गेंदबाजी करते हुए हर्षित ने ऑस्ट्रेलिया के धुरंधरों के पसीने छुड़ा दिए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में शुरू हुआ. भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट झटकते हुए टीम इंडिया की हालत खस्ता कर दी. जब टॉप आर्डर के बल्लेबाजों ने घुटने टेके तब डेब्यू कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने आकर मोर्चा थामा और अकेले ही कंगारुओं के छक्के छुड़ा दिए. 59 बॉल पर 6 चौके और 1 छक्के के दम पर 41 रन की पारी खेल डाली. भारत पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हुआ. नीतीश सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे.
What a way to get your maiden Test wicket! #DeliveredwithSpeed | #AUSvIND | @NBN_Australia pic.twitter.com/IkykgwUEWW
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2024
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||