Image Slider

नई दिल्ली. राजनीति के मैदान पर पैराशूट इंट्री के बारे में आपने बहुत सुना होगा पर खेल के मैदान पर ऐसा बहुत कम होता है कि स्क्वॉड में ना होने के बावजूद खिलाड़ी को ना सिर्फ़ टीम के साथ जोड़ा जाए साथ ही प्लेइंग इलेवन में भी शामिल कर लिया जाए. पर्थ के ऑप्टस मैदान पर ऐसे तो टीम इंडिया ने कई बदलाव किए लेकिन जो चयन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वो शून्य पर आउट होकर रिकॉर्ड बना गया.

पर्थ के प्रैक्टिस सेशन से जो खबरें आ रहीं थी कि कि जिस एक बल्लेबाज़ को इंडिया ए की टीम से रोका गया उसको नेट्स पर काफ़ी समय दिया जा रहा है. संकेत भी यही मिलने लगे कि ये बल्लेबाज़ अपना दूसरा टेस्ट खेल सकता है . कोच गौतम गंभीर के बाएं हाते के बल्लेबाज़ों के लगाव ने इस पर मोहर लगा दी और जब टॉस के समय दोनों कप्तानों ने लिस्ट बदली तो वहां उस बल्लेबाज़ का नाम था . ये बल्लेबाज़ है देवदत्त पड्डीकल

पड्डीकल के लिए परंपरा को ताक पर रखा

सालों साल से टीम इंडिया में ये परंपरा देखने को मिली है कि जो पहले से टीम में है उसे पहले मौक़ा मिलेगा . पर यहां हुआ इसका उल्टा.नंबर तीन के लिए पड्डीकल को चुना गया और वो अपना खाता नहीं खोल पाए. भारत ने सिर्फ 14 रन पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. पर्थ टेस्ट से सिर्फ 24 घंटे पहले इंजर्ड शुभमन गिल की जगह स्क्वॉड में शामिल किए गए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुल 22 गेंदें खेली और 23वीं बॉल पर 0 के स्कोर में चलते बने.पडिक्कल कवर्स की ओर डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन खराब फुटवर्क और बल्ले का एंगल उन्हें महंगा पड़ गया. एक शानदार गेंद पर उनकी सुस्त पारी का अंत हुआ.

अभिमन्यु ईश्वरन नहीं तोड़ पाए चयन का चक्रव्यूह

सवाल बड़ा ये है कि देवदत्त पड्डीकल ने ऐसा क्या किया कि पैराशूट से उनको मैदान पर उतारा गया और फिर सीधे प्लेइंग में . और ईश्वरन इतने ख़राब बल्लेबाज़ है तो उनका पहले टीम में क्यों सेलेक्शन किया गया. ये माना कि ऑस्ट्रेलियाई में इंडिया ए के लिए पड्डीकल चले और ईशवरन रन नहीं बना पाए. फिर तो कई बल्लेबाज़ टीम में ऐसे है जिनकी जगह टीम में नहीं बनती. अभिमन्यु ईशवरन ओपनिंग बल्लेबाज है और जिस फ़ॉर्म में हैं वो टीम के लिए ज़्यादा फ़ायदेमंद होते. पर टीम मैनेजमेंट मानो बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों से वशीभूत हैं तभी टीम में पहले से मौजूद अभिमन्यु ईशवरन को साइडलाइन करते हुए पड्डीकल के खिला तो लिया गया पर अफ़सोस उनकी बल्लेबाज़ी देखकर कहीं से नहीं लगा कि वो बड़े अच्छे फ़ॉर्म में है.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Mitchell Starc, Pat cummins, Rishabh Pant, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||