Image Slider

सनन्दन उपाध्याय/बलिया: बलिया का ददरी मेला काफी ऐतिहासिक और फेमस है. बलिया में लगने वाले एक महीने के इस ददरी मेले में जिला प्रशासन में एक अनोखी पहल की है. जो बाहरी लोगों के लिए बेहद खास है. यहां  बलिया के कोने-कोने की प्रख्यात चीज न केवल आप देख सकेंगे, बल्कि उसे खरीद भी सकते हैं. ददरी मेले में पहली बार बलिया के व्यापारियों और व्यंजनों के लिए बलिया गली बनेगी. यहां बलिया के ही व्यापारी और दुकानदारों को जमीन आवंटित की जाएगी. बलिया गली में सेल्फी प्वाइंट और विशिष्ट एक्टिविटी भी होगी.

मुख्य राजस्व अधिकारी सीआरओ त्रिभुवन ने कहा कि बलिया भृगु मुनि की पावन धरा है. उन्हीं के द्वारा इस ऐतिहासिक और पौराणिक मेले की शुरुआत की गई. उनके शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर इसका नाम ददरी मेला पड़ा. इस मेले में इस बार एक नई पहल की गई है, जो इस मेले के रौनक को दोगुना करेगी.

ददरी मेले में इस बार बलिया गली की धूम

बलिया नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि इस बार ददरी को एक अलग पहचान देने का प्रयास किया जा रहा है. इस मेले में 80 फीट की रोड दी गई है. इसी रोड के अगले चौराहे को 0.2 सर्कल कहा जा रहा है, जहां बलिया गली की तैयारी जोर शोर से चल रही है.

ये है बलिया गली की खासियत

इस ददरी मेले में बहुत दूर दराज से दर्शक आते हैं. उनके लिए खास तौर से यह आकर्षण का बड़ा केंद्र होगा. आसानी से इस गली में बलिया की मशहूर लिट्टी चोखा, सत्तू, छेना, रसगुल्ला, टिकरी, लेमचा, गुड़ही जलेबी, मदन घचाक जैसी तमाम मिठाइयों का स्वाद जहां लोगों को आनंदित करेगा. वहीं एक से बढ़कर एक मशहूर चीज भी दिखाई देंगी. यह एक खास तरह का स्थान होगा जो पूरे मेले से अलग होगा.

Tags: Hindi news, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||