फिरोजाबाद: शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में महिलाएं चूड़ियों और कंगनों की खूब खरीददारी करती हैं लेकिन फिरोजाबाद की चूड़ी मार्केट में नए शादीशुदा जोड़ों के लिए पति के नाम वाले और फोटो वाले कंगनों की खूब डिमांड हो रही है. शादी से पहले ही दुकानदारों को फोटो वाले कंगनों के काफी ऑडर्स भी मिल रहे हैं. वहीं इन कंगनों को दुल्हने के लिए काफी अलग तरीके से तैयार किया जा रहा है. शादियों में गिफ्ट के लिए महिलाएं इन कंगनों को ऑर्डर पर तैयार करा रही हैं. फिरोजाबाद ही नहीं काफी दूर दूर से महिलाएं चूड़ी मार्केट में इन कंगनों की खरीददारी के लिए आ रही हैं.
दूल्हा दुल्हन के फोटो के साथ तैयार हो रहे है कंगन
फिरोजाबाद की बोहरान गली में भोले शंकर एंड को. के नाम से चूड़ी की शॉप के शिवांग गुप्ता ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि शादियों का सीजन शुरु हो चुका है. चूड़ियों के साथ-साथ कंगनों की भी डिमांड हो रही है. शादी तय होने के बाद ही दुल्हा दुल्हनों के लिए फोटो और नाम के कंगन बनाने के लिए ऑर्डर मिल रहे हैं. इन कंगनों पर करीगरों द्वारा नई-नई डिजाइन के साथ ही कपड़ों की मैंचिग के कंगन तैयार किए जा रहे हैं. कंगनों पर दुल्हा और दुल्हन के नाम चमकीले नगों से लिखे जा रहे हैं और इसके साथ ही फोटो वाले कंगन भी काफी ज्यादा डिमांड में हैं. इन्हें लड़का और लड़की के साथ वाले फोटो को डालकर तैयार किया जाता है. इन कंगनों को गिफ्ट में भी दिया जा रहा है.
500 रुपए है एक सेट की कीमत
फिरोजाबाद चूड़ी मार्केट में फोटो वाले कंगनों की कीमत की शुरुआत पांच सौ रुपए से होती है. इन कंगनों को लाल और मेहरुम कलर के साथ ज्यादा तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा 700 रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक के कंगन मार्केट में मिल रहे हैं, जिन पर नाम और फोटो लगाए जा रहे हैं. दुकानदार का कहना है कि शादी के सीजन में फोटो वाले कंगन खूब बिकते हैं. महिलाएं इन्हें गिफ्ट देने के लिए भी तैयार कराती हैं.
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 15:38 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||