Image Slider

Today’s Chanakya Exit Poll: एक दिन बाद शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजे आ जाएंगे. बावजूद इसके सबके दिलों में धुकधुकी बनी हुई कि इस दूसरे सबसे बड़े सूबे में किस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, क्योंकि करीब छह माह पहले ही राज्य में हुए लोकसभा चुनाव में तस्वीर बिल्कुल अलग उभरी थी. इस बीच तमाम एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं. बीते कुछ चुनावों खासकर लोकसभा चुनाव और फिर हरियाणा विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित नहीं हुए थे. इस कारण अब एजेंसियां भी सचेत हो गई हैं. वह मतदान खत्म होने के तुरंत बाद नतीजे जारी नहीं कर रही हैं. ऐसे में एक लोकप्रिय सर्वे एजेंसी टुडे चाणक्य ने मतदान खत्म होने के करीब 24 घंटे बाद गुरुवार शाम में अपनी रिपोर्ट जारी की.

इस रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र की 288 सीटों में से अधिकतर पर भाजपा के नेतृत्व वाली महायुती गठबंधन को बढ़त हासिल है. उसे 175 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी को 100 सीटें मिल सकती हैं. इसमें 11 सीटों का मार्जिन रखा गया है.

कितनी चाहिए सीटें
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 145 सीटें चाहिए. इस हिसाब से देखें तो लोकसभा चुनाव में अपेक्षाकृत खराब प्रदर्शन करने वाली महायुती शानदार तरीके से वापसी करती दिख रही है. टुडे चाणक्य के इस सर्वे में वोट प्रतिशत के बारे में भी जानकारी दी गई है. विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को 45 फीसदी से अधिक वोट मिल सकते हैं. वहीं महाविकास अघाड़ी को 39 फीसदी ही वोट मिलने की संभावना है. अन्य को 16 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

गुरुवार को एक्‍स‍िस माई इंडिया ने भी अपनी रिपोर्ट जारी की. उसने भी महायुति को बड़ी जीत मिलने का अनुमान लगाया है. उसने भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 178 से 200 सीटें मिलने की संभावना जताई है. वहीं महाविकास अघाड़ी को 82 से 102 सीटें ही मिलने की संभावना है.

FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 08:05 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||