गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन (GPA) द्वारा आरटीई के बच्चों के दाखिले के लिए किए जा रहे प्रयासों का असर अब दिखाई दे रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने GPA की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए, आरटीई के तहत चयनित बच्चों के दाखिले नहीं करने वाले स्कूलों को अंतिम नोटिस जारी किया है।
शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि बच्चों का तुरंत दाखिला सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा स्कूलों की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। नोटिस जारी किए गए स्कूलों में डीपीएस (वसुंधरा, सिद्धार्थ विहार, मेरठ रोड, इंदिरापुरम), देहरादून पब्लिक स्कूल (संजय नगर, गोविंदपुरम), द श्री राम यूनिवर्सल स्कूल (लोनी), जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल (राजनगर एक्सटेंशन), डीएलएफ स्कूल (राजेंद्र नगर), चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल (विजय नगर), सेंट जेवियर्स स्कूल (मोरटा), कैंब्रिज स्कूल (इंदिरापुरम), सन वैली इंटरनेशनल स्कूल (वैशाली), जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल (विजय नगर), सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल (वसुंधरा), एमिटी इंटरनेशनल स्कूल (वसुंधरा), केडीबी स्कूल (कविनगर) और केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल (वैशाली) सहित 30 अन्य स्कूल शामिल हैं।
नोटिस में 25 नवंबर तक आरटीई के दाखिले करने के निर्देश दिए गए हैं। दाखिले नहीं करने पर स्कूलों की मान्यता रद्द करने की सख्त चेतावनी दी गई है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने बताया कि इस बार चार चरणों की लॉटरी के तहत लगभग 6200 बच्चों का चयन हुआ था, लेकिन सत्र का लगभग 70% हिस्सा बीत जाने के बाद भी हजारों बच्चों को निजी स्कूलों द्वारा दाखिला नहीं दिया गया है।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।