नई दिल्ली. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. संजू ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज में दो शतक जड़कर खूब वाहवाही बटोरी. भारत ने साउथ अफ्रीका में 4 मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की. टीम इंडिया की सीरीज जीत में संजू सैमसन ने अहम रोल अदा किया. उन्होंने ओपनिंग में उतरकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. संजू आगामी सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में केरल की कप्तानी करेंगे. इस साल उन्होंने टी20 में तीन शतक जड़े. एक साल में तीन टी20 शतक जड़ने वाले संजू दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं.
सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट 2024 का आयोजन 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक होगा. भारतीय टीम अगले साल जनवरी 2025 तक कोई लिमिटेड ओवर की सीरीज नहीं खेलने वाली है. संजू सैमसन (Sanju Samson) टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में वह सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए दिखाई देंगे. संजू इस समय बेहद शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले टी20 में शानदार शतक जड़ा जबकि उसके बाद चौथे और आखिरी टी20 में सेंचुरी जड़कर भारत को बड़ी जीत दिलाई.
संजू की टीम को ग्रुप ई में रखा गया है
संजू की कप्तानी वाली केरल की टीम को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में ग्रुप ई में रखा गया है. इस ग्रुप में गोवा, मुंबई, महाराष्ट्र, सर्विसेज, नागालैंड और आंध्र प्रदेश के साथ रखा गया है. केरल की टीम अपने सभी मैच जिमखाना ग्राउंड और राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगी.
संजू 23 नवंबर को सर्विसेस के सामने होंगे
संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी शतक जड़ा था. संजू टी20 में बैक टू बैक सेंचुरी बनाने वाले पहले भारतीय हैं. संजू की अगुआई वाली केरल टीम सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 23 नवंबर को सर्विसेस के खिलाफ हैदराबाद में करेगी.
Tags: Sanju Samson, Syed Mushtaq Ali Trophy
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 16:54 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||