Image Slider

नई दिल्ली. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा कि घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड से मिली करारी शिकस्त से भारत का आत्मविश्वास थोड़ा डगमगाया हुआ होगा. लेकिन उनकी टीम इस प्रतिद्वंद्वी को कमतर आंकने की गलती नहीं करेगी. विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज भारत 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा. भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 0-3 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.

ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लाबुशेन का मानना है कि न्यूजीलैंड से मिली हार से भारत का आत्मविश्वास कम हुआ होगा. लाबुशेन ने मीडिया से कहा, ‘‘ भारत के प्रदर्शन के बारे में कुछ कहना मुश्किल होगा. वे पूरी तरह से अलग परिस्थितियों में खेले थे. वह स्पिनरों की मददगार परिस्थितियां थी. मेरे करियर में ऐसा कभी नहीं हुआ कि भारतीय टीम घरेलू सीरीज में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया आयी हो.’’

IND vs AUS Flashback: किसने पलटी बाजी, कौन रहा मैचविनर और संकटमोचक, किसने किया पलटवार, ऐतिहासिक जीत की कहानी

उन्होंने आगे कहा, ‘‘ हमारे नजरिये से मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है. उनका आत्मविश्वास शायद थोड़ा कम है, वे टेस्ट में जीत के साथ नहीं आये है. न्यूजीलैंड से 0-3 से हार गए हैं. मुझे लगता है कि इसने उनके आत्मविश्वास को थोड़ा प्रभावित किया होगा. लाबुशेन ने हालांकि भारत के खिलाफ पिछली चार मैचों में हार का सामना करने वाली अपनी टीम को आत्ममुग्धता से बचने की सलाह देते हुए कहा, ‘‘ उनकी टीम में कई शानदार खिलाड़ी है और वे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं. इसलिए आप कभी भी ऐसी टीम को कम नहीं आंक सकते.’’

लाबुशेन ने कहा, ‘‘2021 में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी. तब नटराजन, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल जैसे नये खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. उनके पास शानदार टीम है और उन्होंने समय के साथ यह दिखाया है. आप भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के विकल्प को देखते हुए कभी कम नहीं आंक सकते. जिसे भी खेलने का मौका मिलेगा उसे भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी होगी. ऐसी टीम के प्रतिनिधित्व के लिए वास्तव में आपको एक बहुत अच्छा खिलाड़ी बनना होगा.’’

Tags: India vs Australia, Marnus Labuschagne

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||