Image Slider

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जगदलपुर
Published by: अनुज कुमार

Updated Wed, 20 Nov 2024 08:40 AM IST

जगदलपुर के स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में छात्रों को अनोखी परंपरा कराई गई। डिमरापाल के एनाटॉमी विभाग में नवप्रवेशित सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों का कैडेवरिक शपथ दिलायी गयी है।


Cadaveric oath given to newly admitted MBBS students

MBBS छात्रों को दिलाई गई मृत शरीर की शपथ
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


जगदलपुर के स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल के एनाटॉमी विभाग में नवप्रवेशित सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों का कैडेवरिक शपथ दिलायी गयी। कैडेवरिक शपथ का उद्देश्य विद्यार्थियों को कैडेवर के प्रति सम्मान, गरिमा के साथ व्यवहार करने और कैडेवर की निजता और गोपनीयता का सम्मान कराना होता है।

चिकित्सीय शिक्षा में कैडेवर को प्रथम एनाटॉमी शिक्षक माना गया है। कैडेवरिक शपथ में कडेवर के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। उनके महान और साहसिक बलिदान के लिए कृतज्ञता प्रकट की गयी। उनके परिवार के साहसिक निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर समस्त छात्र- छात्राए एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. बीथिका नेल कमार, सहायक प्राध्यापक डॉक्टर हुसैन बाबू शेख, प्रदशक डॉ आदर्श पटेल, शिवांगी बाजपेयी और कर्मचारी थे।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||