राजनगर एक्सटेंशन की लगभग सभी सोसायटियों में 24 घंटे चौकीदार मौजूद रहते हैं, CCTV कैमरे भी लगे हैं। फिर भी यहाँ के मंदिरों में लगातार चोरियाँ हो रहीं है। चोर आए दिन मंदिरों के दान पात्र तोड़कर नगदी लूट ले जाते हैं, मामले में पुलिस शिकायत देकर एफआईआर भी दर्ज कराई जाती है, पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है लेकिन वारदातें नहीं रुक रहीं। सोमवार- मंगलवार की रात चोरों ने फिर अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी के मंदिर को निशाना बनाया और दानपात्र तोड़ नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन सोसायटीज के एक्जीक्यूटिव मेंबर दीपांशु मित्तल ने बताया कि इस मंदिर में चोरी की यह दूसरी वारदात है।
आपको बता दें कि राजनगर एक्सटेंशन की विभिन्न सोसायटियों में बने मंदिरों में चार माह में चोरी की 11 वारदातें हो चुकी हैं। सभी सोसायटियों के गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं लेकिन फिर भी शातिर कैसे वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, राजनगर एक्सटेंशन निवासियों को यह सवाल तंग करने लगा है।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें। 👇🏻
🔸 https://whatsapp.com/channel/0029Va9GauU6hENyubp1wQ2o