Image Slider

-निर्माण से पहले जरूरी सुविधाओं को शिफ्ट करने का काम शुरू
-82 करोड़ रुपये में तैयार होगा अंडरपास, लाखों लोगों को फायदा होगा

ग्रेटर नोएडा। कई वर्षों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति गोलचक्कर (गौड़ चौक) पर अंडरपास बनाने की बात हो रही थी। अब इसको मूर्त रूप सीईओ एनजी रवि कुमार देने जा रहे हैं। अंडरपास का निर्माण शुरू करने से पहले बिजली के पोल, पेयजल पाइप लाइन, इंटरनेट, गैस पाइप लाइन आदि जरूरी सुविधाओं के साथ पेड़ों को शिफ्ट करने का काम शुरू हो गया। 14 विभागों के काम होने हैं। इससे जाम का झाम खत्म होगा।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक का दबाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लोगों को घंटों जाम में जूझना पड़ रहा है। इस समस्या से निजात के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चारमूर्ति गोलचक्कर पर अंडरपास के निर्माण का बड़ा फैसला लिया है। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निर्माणकर्ता एजेंसी को प्राधिकरण द्वारा कार्य आदेश जारी कर दिया गया है। निर्माण शुरू करने से पहले बिजली के पोल, पेयजल पाइप लाइन व गैस पाइप लाइन सहित परियोजना की जद में आ रहे पेड़ों को शिफ्ट किया जा रहा है। प्राधिकरण के मुताबिक 14 विभागों का काम होना है। जरूरी सुविधाओं को शिफ्ट किए जाने का काम किया जा रहा है। इसके बाद अंडरपास का निर्माण शुरू किया जाएगा। निर्माण शुरू होने के 18 माह में कंपनी को काम पूरा करना होगा। इसके निर्माण पर 82 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

गोलचक्कर का आकार कम होगा
अंडरपास की तैयार की गई डिजाइन के मुताबिक गोलचक्कर का आकार कम करने के साथ ही नोएडा की तरफ से आने वाली सड़क सीधी की जाएगी। इससे सड़क चौड़ी हो जाएगी। गोलचक्कर पर लगी बुद्ध की प्रतिमा को हटाकर दोबारा से लगाया जाएगा। इसका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट के चालू होने के बाद शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाएगा। साथ ही आबादी भी बढ़ रही है। इसको देखते हुए प्राधिकरण अंडरपास के निर्माण को लेकर काफी गंभीर है। साथ ही जाम की समस्या से निपटने के लिए अन्य विकल्प भी तलाशे जा रहे हैं।

dgm ak singh yamuna
एके सिंह
महाप्रबंधक परियोजना, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

गौड़ चौक पर बनने वाले अंडरपास के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई। परियोजना की जद में आ रही सभी जरूरी सुविधाओं को शिफ्ट किया जा रहा है। अंडरपास बनने से जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।

एके सिंह, महाप्रबंधक परियोजना, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||