-सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
गाजियाबाद। किसी भी समाज के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है, क्योंकि शिक्षक ही समाज को सही दिशा देने की क्षमता रखता है। अपनी सृजनात्मक क्षमता के जरिए वह न सिर्फ समाज में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है, अपितु नवाचारों को स्थापित करके नए शैक्षिक वातावरण का निर्माण भी कर सकता है। यह बातें सोमवार को सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा शिक्षक को समाज में गौरव दिलाने में यह संगठन निरंतर प्रयत्नशील है। मंडल द्वारा भविष्य की कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग की बात को भी रेखांकित किया।
श्रीचंद शर्मा ने कहा वह हर युवा जो 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका है मतदाता बनकर मजबूत लोकतंत्र बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। लोकतंत्र एक संतुलित एवं स्थायी व्यवस्था है। धर्म, जाति, भाषा एवं क्षेत्रवाद के आधार पर वोट देना लोकतंत्र के साथ अन्याय ही नहीं बल्कि उसके लिए घातक भी है। मतदान लोकतंत्र की बुनियादी शक्ति और लोक सशक्तिकरण का साधन है। इसलिए आगामी 20 नवंबर को गाजियाबाद सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव में मतदान करने के साथ अपने-आसपास के लोगों को जागरूक करने में शिक्षक भी अहम भूमिका निभाएं।
तभी लोकतंत्र को मजबूती भी मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन आईएसएफआई, सचिव गुलशन भांबरी ने किया। सभा में जोगेन्द्र सिंह, अजय जैन, डॉ. गीता जोशी, प्रधानाचार्या, डॉ. मंगला वैद, स्कूल एडवाइजर ने तुलसी का पौधा देकर अतिथियों को सम्मानित किया। इस दौरान आईएसएफआई प्रतिनिधि अलोक गर्ग एवं डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एवं स्कूल मैनेजर प्रणव रहे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||