गाज़ियाबाद में आज सुबह मेरठ रोड पर सिहानी चुंगी के पास प्लास्टिक दाने से कैप बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलने पर कोतवाली फायर स्टेशन से चार गाड़ियों की मदद से आग बुझाई गई। तत्काल मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग आसपास की फैक्ट्रियों तक नहीं पहुंच पाई और घटना बड़ी होने से बच गई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बत‌ाया कि आग की घटना पंजाब एक्सपेलर कंपाउंड में प्लॉट नंबर एक पर स्थित दीवान प्लास्ट कंपनी में हुई। यह फैक्ट्री लोहिया नगर में रहने वाले विशाल दीवान की है। फैक्ट्री में ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर रखे प्लास्टिक दाने में आग लगी थी। मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने फायर टेंडर से होज़पाईप निकालकर पाइप लाईन बिछाकर और लेडर लगाकर आग पर पानी फेंका गया। काफी समय में आग पर काबू पा लिया गया।

#GhaziabadFire, #PlasticFactoryFire, #FireBrigade, #FireSafety, #IndustrialFire, #EmergencyResponse, #FireDepartment, #PublicSafety, #MeerutRoad, #RapidAction, #CFOStatement, #FireAccident, #SafetyMeasures, #GhaziabadNews, #FireControl #Ghaziabad365 #आपका_शहर_आपकी_खबरें

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।