Image Slider

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. रोहित ने इसकी जानकारी बीसीसीआई को दे दी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित हाल में दूसरी बार पिता बने हैं. वह अपनी पत्नी और नवजात बेटे के साथ कुछ और समय बिताना चाहते हैं. रोहित की जगह पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के कप्तान होंगे. बुमराह बतौर उप कप्तान टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. रोहित की गैर मौजूदगी में पर्थ में वह कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. रोहित शर्मा के दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की उम्मीद है. सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा जो डे नाइट होगा.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी के कारण भारतीय सेलेक्टर्स ने देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को ऑस्ट्रेलिया में ही रूकने को कहा है. पडिक्कल इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में टूर कर रहे थे. पडिक्कल को भारत की 18 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है. जिन्हें रोहित की गैरमौजूदगी में जगह मिली. केएल राहुल (KL Rahul) ने रविवार को नेट पर बल्लेबाजी की. जिससे उनकी फिटनेस को लेकर चल रही चिंतायें दूर हो गईं जिससे संकेत मिलता है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं.

IND vs AUS: टीम इंडिया में हुई युवा बल्लेबाज की सरप्राइज एंट्री, शमी को लेकर हड़बड़ी में नहीं है बीसीसीआई

VIDEO: तेरी टीम में जगह नहीं… तू वापस जा, ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने बाबर आजम को सरेआम किया बेइज्जत

यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की आगाज कर सकते हैं राहुल
वाका मैदान पर ‘इंट्रा-स्क्वाड’ (भारतीय खिलाड़ियों को दो टीम में विभाजित कर अभ्यास करना) अभ्यास मैच में राहुल शुक्रवार को बल्लेबाजी करते समय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद कोहनी पर लगने के बाद चिकित्सा के लिए मैदान से बाहर चले गए थे. पूरी संभावना है कि टीम प्रबंधन राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी से पारी का आगाज कराएगा. रविवार को 32 वर्षीय राहुल ने बिना किसी दिक्कत के बल्लेबाजी की और तीन घंटे के नेट सत्र के दौरान सभी तरह की ‘ड्रिल्स’ में हिस्सा लिया और काफी समय तक बल्लेबाजी भी की.

आज मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं: केएल राहुल
बीसीसीआई की ओर से ‘एक्स’ पर साझा किए गए वीडियो में राहुल ने कहा, ‘खेल के पहले दिन मुझे चोट लगी थी. आज मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. पहले मैच के लिए तैयार हो रहा हूं. अच्छा है कि मैं यहां जल्दी आ सका और परिस्थितियों के अनुकूल हो सका. हां मुझे इस सीरीज की तैयारी के लिए काफी समय मिला है. और मैं इसके लिए उत्साहित हूं और इसके लिए तैयार हूं.’ टीम के फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन ने कहा कि राहुल उपचार के बाद ठीक हैं. जैन ने वीडियो में कहा, ‘हमारे लिए सबसे अहम चीज यह सुनिश्चित करना था कि उसे कोई फ्रैक्चर नहीं हो. चोट लगे 48 घंटे हो चुके हैं और उपचार के बाद वह ठीक है. अब वह खेलने के लिए तैयार है.’

भारतीय टीम सोमवार को आराम करेगी
भारतीय टीम ने वाका मैदान पर ट्रेनिंग खत्म कर ली है और खिलाड़ी मंगलवार से ऑप्टस स्टेडियम में मैच ‘ड्रिल्स’ करने के लिये जाएंगे. सोमवार को आराम का दिन है. इस बीच भारतीय टीम प्रबंधन ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्क्ल को बल्लेबाजी ‘बैक-अप’ के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में रखने का फैसला किया है. देवदत्त हाल में भारत ए की टीम का हिस्सा थे जिसने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के खिलाफ चार दिवसीय दो मुकाबले खेले थे. इस बांए हाथ के बल्लेबाज को हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम में चुना गया है. उन्होंने ‘ए’ दौरे पर 36, 88, 26 और एक रन की पारी खेली.

Tags: Devdutt Padikkal, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Rohit sharma

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||