Bs 4 Diesel Buses Coming To Delhi Despite The Ban – Amar Ujala Hindi News Live
Image Slider
{“_id”:”673899f2fe265860a00471c1″,”slug”:”bs-4-diesel-buses-coming-to-delhi-despite-the-ban-2024-11-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”ग्रैप-3 कहां है?: प्रतिबंध के बावजूद BS-4 डीजल बसें आ रहीं दिल्ली, पड़ोसी नहीं दे रहे प्रदूषण से जंग में साथ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Sat, 16 Nov 2024 06:41 PM IST
प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली आ रहीं बसों की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। प्रतिबंध को लागू कराने के लिए परिवहन विभाग के 84 टीम और ट्रैफिक पुलिस की 280 टीम लगाई हैं।
दिल्ली में प्रदूषण से परेशान लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी में दम घोंटू हवा के बीच दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण की रोक थाम के लिए कार्य कर रही है। इसके तहत दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को ग्रैप-3 के नियम को सख्ती से लागू करवाने के लिए कश्मीरी गेट आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली से सटे राज्यों से प्रतिबंध के बाद भी बीएस 4 बसें बस अड्डे पर आ रही हैं। परिवहन विभाग की एनफोर्समेंट टीम ने हरियाणा और उत्तराखंड सरकार की बीएस-4 की डीजल बसों का चालान किया है।