नई दिल्ली. स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चोट से उबरने के लगभग एक साल बाद क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है. शमी ने कमबैक मैच में 7 विकेट लेकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ धारदार गेंदबाजी की. शमी गेंदबाजी करते समय शानदार लय में दिखे. इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी से पहले वह अपनी फिटनेस को घरेलू क्रिकेट में साबित करने के लिए उतरे हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट चटकाए जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट लिए. शमी की शानदार गेंदबाजी से उनकी टीम बंगाल ने मध्य प्रदेश को 11 रन से हरा दिया.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) ग्रुप सी मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 19 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 4 ओवर मेडल डालते हुए 54 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्होंने बल्लेबाजी में दो रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में शमी ने 24.2 ओवर की गेंदबाजी में 3 ओवर मेडन डालते हुए 102 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए. शमी ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी में 37 रन का योगदान दिया. उन्होंने ये रन 36 गेंदों पर बनाए. शमी चोट से उबरने के बाद करीब एक साल बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेलने उतरे थे.
‘पता ही नहीं चल रहा है कि वह साल भर बाद मैदान पर लौटे हैं’
बंगाल के कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला ने मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनके नजरिए से 34 वर्षीय गेंदबाज टखने की चोट से उबरने के बाद फिट होकर बढ़िया फॉर्म में दिखाई दे रहा है. पिछले साल 19 नवंबर को विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहे शमी के टखने में चोट थी जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था. शुक्ला का कहना है कि शमी ने एक साल के बाद मैदान पर बहुत अच्छी तरह वापसी की है. उनकी प्रतिभा और समर्पण अद्भुत है. पता ही नहीं चल रहा है कि वह साल भर बाद मैदान पर लौटे हैं. यही एक बड़े खिलाड़ी की निशानी होती है कि वह खुद को हर माहौल के मुताबिक ढाल लेता है. उन्होंने कहा कि युवा क्रिकेटर शमी से प्रेरणा ले सकते हैं कि चोट और सर्जरी के बाद भी बढ़िया प्रदर्शन के साथ वापसी की जा सकती है.
‘शमी पूरी तरह फिट हैं’
बकौल लक्ष्मीरतन शुक्ला, ‘मेरे हिसाब शमी फिट हैं. और अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं.’ रणजी ट्रॉफी मैच में शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद संभावनाएं जताई जा रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए भारतीय टीम को उनकी सेवाएं मिल सकती हैं.
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 16:47 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||