नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका में चार मैचों की टी20 सीरीज में दो शतक जमाकर हंगामा मचा दिया. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ घर पर भी टी20 सेंचुरी जमाई थी. वह एक साल में तीन टी20 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. कुछ दिन पहले ही संजू के पिता विश्वनाथ सैमसन ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर उनके करियर के 10 साल बर्बाद करने का आरोप लगाया था. इसे लेकर पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने शानदार जवाब दिया है.
आराश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “संजू सैमसन के पिता ने कुछ बोल दिया है. यह वाकई में काफी मजेदार है क्योंकि उन्होंने कोहली, रोहित जी, द्रविड़ जी और धोनी जी…सबके नाम के साथ जी लगाया और कहा कि सबने मिलकर मेरे बेटे के करियर के 10 साल खराब कर दिए. मैं ये सोच रहा हूं कि क्या इसकी जरूरत भी थी.”
आगे उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं एक पिता हूं और इस नाते कह सकता हूं कि पिता जो हैं वो पक्षपाती होते हैं. हमें अपने बच्चे सबसे प्यारे लगते हैं. उनमें कितने भी खोट हो हमें नहीं दिखते हैं. ऐसा ही मेरे पिता के लिए भी है जब वो मुझे देखते होंगे तो यही सोचते होंगे कि आकाश के साथ बहुत गलत हुआ और मौका मिलना चाहिए था.”
“जो पिता कहते हैं उससे बेटे इत्तेफाक नहीं रखते. यह हमने युवराज सिंह और योगराज के मामले में देखा हुआ है. जब पिता बयान देते हैं तो बेटा उससे खुद को अलग कर लेता है और कहता है कि मुझे नहीं पता उन्होंने ऐसा क्यों कहा. मैं ऐसा नहीं सोचता हूं, इसके बारे में उनसे ही पूछो. पिता ऐसा कुछ करते हैं तो इससे फायदा होने की जगह बेटे को नुकसान हो सकता है. जो बीत गई है सो बात गई अब उसको क्यों कुरेद रहे हैं आप. अगर आप कब्र को खोदेंगे तो उससे क्या मिलेगा सिर्फ कंकाल ही निकलेंगे. आप उन कंकालों का करेंगे क्या. इस वक्त जरूरी ये है कि आपका बच्चा अच्छा कर रहा है. जब अच्छा कर रहा है तो खेलने दीजिए.”
Tags: Aakash Chopra, Ms dhoni, Rahul Dravid, Rohit sharma, Sanju Samson, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 10:44 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||