–यमुना प्राधिकरण लाने जा रहा है कई योजनाएं, तैयारी हो चुकी पूरी
-यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 3 स्टार 4 स्टार और 5 स्टार होटल बनेंगे
विजय मिश्रा (उदय भूमि)
ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के पास लोगों के लिए बेहतर का मिलने जा रहा है। यमुना प्राधिकरण यहां पर होटल, पेट्रोल पंप, अस्पताल, ग्रुप हाउसिंग और संस्थागत भूखंडों की योजना लाने जा रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे होटल के प्लॉट होंगे। यहां 3 स्टार, 4 स्टार और 5 स्टार होटल बनाए जा सकेंगे। जबकि ग्रुप हाउसिंग की योजना से लोगों को आवास मिलने का रास्ता साफ होगा।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। इसी महीने इसका ट्रायल रन भी शुरू होगा। एयरपोर्ट आने के बाद निवेशकों की निगाह इस इलाके में है। यमुना प्राधिकरण भी भविष्य की योजनाओं को देखते हुए आगे बढ़ रहा है। अपने क्षेत्र में आवासीय, औद्योगिक, व्यवसायिक समेत तमाम भू उपयोग की योजनाएं निकाल रहा है। अब ग्रुप हाउसिंग से लेकर होटल तक की योजना निकालने की तैयारी पूरी हो गई है। इसी हफ्ते सभी योजनाएं लांच कर दी जाएगी। अधिकतर योजनाओं में आवंटन नीलामी के जरिए किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने कहा कि यह लोगों के लिए बेहतर मौका है।
अस्पतालों के भूखंड की योजना आएगी
यमुना प्राधिकरण संस्थागत श्रेणी में अस्पतालों की स्कीम निकलेगा। इस योजना में 4000 वर्ग मीटर से लेकर 10000 वर्ग मीटर तक के भूखंड शामिल किए जाएंगे। इनका आवंटन नीलामी के जरिए किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण अनाथ आश्रम, ओल्ड एज होम, सोशियो कल्चर सेंटर और धार्मिक स्थलों के भूखंड की की योजना निकलेगा। इस योजना में आवंटन साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा।
एक्सप्रेसवे के किनारे बनेंगे होटल
प्राधिकरण ने एयरपोर्ट के पास और यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे होटल के भूखंड की योजना निकालेगा। इस योजना में 12 भूखंड शामिल किए जाएंगे। लोकेशन के हिसाब से यह बहुत ही बेहतर प्लॉट होंगे। इसमें 3 स्टार, 4 स्टार और 5 स्टार होटल बनाए जाएंगे। इनका भी आवंटन नीलामी के जरिए किया जाएगा। इसके अलावा प्राधिकरण तीन पेट्रोल पंप के भूखंड की योजना लाएगा। पेट्रोल पंप में डीजल, पेट्रोल, चार्जिंग पॉइंट और सीएनजी की सुविधा मिलेगी।
फ्लैट खरीदने का मिलेगा मौका
यमुना प्राधिकरण ग्रुप हाउसिंग की योजना भी निकालेगा। इस योजना में 10000 वर्ग मीटर से लेकर 33000 वर्ग मीटर तक के भूखंड शामिल किए गए हैं। इस योजना के आने से लोगों को एयरपोर्ट के पास घर लेने का सपना पूरा हो सकेगा।इसके अलावा व्यावसायिक भूखंडों की योजना लाने की तैयारी कर रहा है। इसको भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी हफ्ते सभी योजनाओं को लांच कर दिया जाएगा।
होटलों की स्कीम के साथ ही ग्रुप हाउसिंग की स्कीम भी लाई जा रही है। ग्रुप हाउसिंग स्कीम में 5 एकड़ से लेकर 33 एकड़ तक के प्लॉट हैं। प्राधिकरण द्वारा धार्मिक स्थल, कल्चरल सेंटर और ओल्ड एज होम की स्कीम भी एक से दो दिन में लॉन्च कर दी जाएगी।
डॉ. अरुणवीर सिंह
सीईओ
यमुना प्राधिकरण
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||