नई दिल्ली. मैदान पर करिश्मा होते आपने कई बार देखा होगा कभी बैट से तो कभी गेंद से , आज हम उस करिश्में की बात करेंगे जिसका गवाह कोलकाता के इडेन गार्डन बना . 13, नवबंर 2014 – एक ऐसा दिन है जिससे हर भारतीय क्रिकेट फैन की खास यादे जुड़ी हैं. भारत के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक, रोहित शर्मा ने कोलकाता के एडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी.
यह वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है और सच कहूं तो इतने सालों बाद भी यह संभव नहीं लगता। उस दिन रोहित शर्मा एक अलग ही लेवल पर थे। उन्होंने धीमी शुरुआत की थी, अपना समय लिया और फिर अचानक से रोहित ने गियर बदल दिया। फिर जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं थी.
रोहित शर्मा का का नामकरण हुआ हिटमैन
रोहित की 10 साल पहले खेली गई पारी अद्भुत शॉट्स से भरी पड़ी थी. चाहे वह उनके तेज कट, मजबूत पुल, या उनके लॉफ्टिड ड्राइव हों. उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के लगाते हुए महज 173 गेंदों में अपना ऐतिहासिक 264 रन का स्कोर बनाया. रोहित को यह कारनामा किए आज पूरे 10 साल हो गए हैं. लेकिन अब तक वनडे में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड उनका कोई तोड़ नहीं पाया. रोहित वनडे में सबसे ज्यादा 3 दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. रोहित को उनकी इस पारी के बाद से ‘हिटमैन’ कहा जाने लगा और सफेद गेंद के वो बेताज बादशाह बन गए.
रोहित की ‘रन’बाजी से बड़ी जीत
रोहित शर्मा से हिटमैन बन चुके इस बल्लेबाज ने सभी श्रीलंकाई गेंदबाज की जमकर धुनाई की थी. हिटमैन के शॉट्स का विरोधी टीम के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. रोहित की इस आतिशी पारी के दम पर भारत ने 404/5 का विशाल स्कोर बनाया.405 रन के विशाल टारगेट को चेज करना कोई आसान काम नहीं था. आज की डेट में भी इतने बड़े स्कोर वनडे में कम बनते हैं. इस विशाल टोटल का श्रीलंका पर शुरुआत से ही दबाव था, जिसका नतीजा यह हुआ कि मेहमान टीम 43.1 ओवर में 251 रनों पर ऑल आउट हो गई और 153 रन से भारत ने मैच जीत लिया. रोहित शर्मा कीइस महान पारी को आज भी फैंस याद करते है.
Tags: On This Day, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 18:55 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||