Image Slider

माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा
Published by: श्याम जी.

Updated Wed, 13 Nov 2024 06:07 PM IST

ग्रेटर नोएडा में पार्श्वनाथ पैनोरमा सोसाइटी के फ्लैट में गांजे की खेती करने वाले आरोपी राहुल ने मेरठ में ऑर्गेनिक की आड़ में गांजे की खेती का सपना देखा था। आरोपी ने मेरठ के कंकरखेड़ा में जमीन देखी थी। अगर पुलिस ने आरोपी को न पकड़ा होता तो खेत में बड़े स्तर पर गांजा उगाता।


cultivated ganja in flat accused Rahul had dreamed of cultivating ganja under guise of organic in Meerut

गांजे की खेती
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


पार्श्वनाथ पैनोरमा सोसाइटी के फ्लैट में गांजे की खेती कर उसे डार्क वेब से बेचने वाले आरोपी राहुल चौधरी ने मेरठ में ऑर्गेनिक की आड़ में गांजे की खेती का सपना देखा था। आरोपी ने मेरठ के कंकरखेड़ा में जमीन देखी थी। जल्द इसका सौदा होना था। आरोपी मेरठ प्रशासन से ऑर्गेनिक खेती का लाइसेंस लेकर इसकी आड़ में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती की तैयार करने वाला था। अगर पुलिस ने आरोपी को न पकड़ा होता तो खेत में बड़े स्तर पर गांजा उगाता।

ग्रेटर नोएडा सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र से नारकोटिक्स कंट्रोल सेल ने एक गांजा तस्कर को पकड़ा था। गांजा तस्कर ने आरोपी की जानकारी एनसीपी के अधिकारियों को दी थी। एनसीबी ने सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस को काम करने के लिए कहा था, लेकिन जब पता चला कि कोतवाली क्षेत्र ग्रेटर नोएडा जोन का तो इकोटेक-1 कोतवाली को जांच के लिए कहा गया। ईकोटक-1 कोतवाली पुलिस जब जांच करती हुई आरोपी के फ्लैट पर पहुंची तो पता चला है कि फ्लैट बीटा-2 कोतवाली के क्षेत्र में शामिल है। यही कारण रहा है कि बीटा-2 कोतवाली पुलिस के साथ ईकोटेक-1 व एनसीबी को भी पुलिस के इस गुड वर्क में शामिल किया गया।

 

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||