Image Slider

भारत मंडपम में तैयारियां…
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रगति मैदान परिसर में 14 नवंबर से शुरू होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। उम्मीद है कि 18 नवंबर के बाद से रोजाना एक लाख से अधिक दर्शक आ सकते हैं। दर्शकों की सहूलियत को देखते हुए मेले के लिए टिकट की बिक्री सोमवार से शुरू हो गई है। इस बार मेले को अतिरिक्त परिसर में लगाया जा रहा है। ऐसे में पिछले साल के मुकाबले यहां स्टॉल की संख्या भी अधिक होगी। जिसमें दर्शकों को देश-विदेश के उत्पाद देखने को मिलेंगे।

भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) से मिली जानकारी के मुताबिक विकसित भारत एट 2047 पर रखी गई थीम के तहत सभी राज्य अपने स्टॉल तैयार कर रहे हैं। वहीं, दिल्ली सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के स्टॉल में मोहल्ला क्लीनिक, दिल्ली सरकार के स्कूल सहित अन्य देखने को मिल सकते हैं।

किस स्टॉल में क्या होगा

हॉल 1 (भू-तल) : झारखंड (फोकस राज्य) दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, गुजरात राज्य हथकरघा व हस्तशिल्प निगम लि., भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र, जल शक्ति मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड डीपीआईआईटी (संभावित) उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||